WWE में जब कोई सुपरस्टार अपने करियर के चरम पर पहुंच जाता है तो फैंस उन्हें महान प्रो रेसलर्स से जोड़ने लगते हैं। उनके दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ ड्रीम मैच की खबरें सामने आने लगती हैं। ऐसे कई मुकाबले हुए हैं, जिनमें से कुछ सभी की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए ऐतिहासिक भी साबित हुए।WWE में हल्क होगन, शॉन माइकल्स और द अंडरटेकर जैसे महान इन रिंग परफॉर्मर्स ने काम किया है। WWE में द रॉक vs हल्क होगन, कर्ट एंगल vs शॉन माइकल्स जैसे ड्रीम मुकाबले यादगार बने, वहीं द अंडरटेकर vs स्टिंग और सीएम पंक vs स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन समेत कुछ ड्रीम मैच कभी हो ही नहीं पाए।दूसरी ओर कुछ ऐसे ड्रीम मुकाबले हैं, जिन्हें बुक तो किया गया लेकिन वो फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं WWE के उन 4 ऐतिहासिक मुकाबलों के बारे में जो फैंस की उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतर पाए हैं।जॉन सीना vs द अंडरटेकर - WWE WrestleMania 34WWE@WWEThe @undertaker finally accepted @JohnCena’s challenge to battle on The #GrandestStageOfThemAll at #WrestleMania 34! FULL MATCH: ms.spr.ly/6010VwBFm3:30 AM · Apr 11, 20211021136The @undertaker finally accepted @JohnCena’s challenge to battle on The #GrandestStageOfThemAll at #WrestleMania 34! FULL MATCH: ms.spr.ly/6010VwBFm https://t.co/L7XJsnW7JLजॉन सीना ने WWE में अपना मेन रोस्टर डेब्यू साल 2002 में किया, लेकिन तब तक द अंडरटेकर प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज सुपरस्टार्स में जगह बना चुके थे। सीना और अंडरटेकर कई बार सिंगल्स मैचों में सामने आ चुके हैं, लेकिन जॉन सीना WWE के पीजी एरा में फैंस के हीरो के रूप में उभर कर सामने आए।2010 के दशक के अंत तक दोनों को दिग्गज सुपरस्टार होने का दर्जा प्राप्त हो चुका था, लेकिन किसी WrestleMania मैच में उनकी सबसे पहली भिड़ंत 2018 में हुई। WrestleMania 34 से पूर्व द चैंप ने द डैडमैन को चैलेंज किया था, जिसे अंडरटेकर ने WrestleMania के दिन एंट्री लेकर स्वीकार किया था।Fightful Wrestling@FightfulA great picture of John Cena and Undertaker after their match at WrestleMania 34. #TheLastRide5:37 AM · May 18, 20201756218A great picture of John Cena and Undertaker after their match at WrestleMania 34. #TheLastRide https://t.co/j6dTHdUBWi2 अलग-अलग दौर में WWE के टॉप सुपरस्टार्स से फैंस को एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद थी, लेकिन अंडरटेकर ने इस मैच को 2 मिनट से भी कम समय में जीतकर फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।