रोमन रेंस vs द अंडरटेकर - WWE WrestleMania 33
Ad
Ad
द अंडरटेकर की WrestleMania स्ट्रीक साल 2014 तक 21 मैचों की हो चुकी थी। मगर 2014 यानी WrestleMania 30 में ब्रॉक लैसनर ने उनकी इस स्ट्रीक का अंत किया था। उसके बाद WrestleMania 33 में रोमन रेंस के हाथों द डैड मैन को इस इवेंट में केवल दूसरी हार मिली।
ये मैच इतना खराब रहा कि अंडरटेकर खुद कह चुके हैं कि उन्हें इसे दोबारा देखने पर घृणा महसूस हो रही थी। वहीं रेंस को जीत मिलने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि क्राउड ने उसके बाद बेबीफेस होते हुए भी उन्हें बेकार तरीके से बू करना शुरू कर दिया था।
Edited by Aakanksha