WWE द्वारा साल 2021 में की गई 4 बड़ी गलतियां जिनके लिए कंपनी को काफी आलोचना झेलनी पड़ी 

WWE द्वारा साल 2021 में अब तक कई बड़ी गलतियां देखने को मिल चुकी है
WWE द्वारा साल 2021 में अब तक कई बड़ी गलतियां देखने को मिल चुकी है

1- WWE में कैरियन क्रॉस की अनडिफिटेड स्ट्रीक तोड़ना

पूर्व WWE NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस का Raw में डेब्यू के बाद जैफ हार्डी से सामना हुआ था। इस मैच के लिए एंट्री करते वक्त जैफ हार्डी ने लंबे समय बाद नो मोर वर्ड्स थीम सांग का इस्तेमाल किया था इसलिए WWE फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे थे। इसके बाद जैफ इस मैच में रोलअप के जरिए कैरियन क्रॉस को हराने में कामयाब रहे थे। बता दें, इस हार से पहले क्रॉस अनडिफिटेड स्ट्रीक पर हुआ करते थे और इस हार के जरिए उनकी स्ट्रीक टूट गई थी।

देखा जाए तो इस तरह क्रॉस की स्ट्रीक तोड़ना काफी बेकार फैसला था और फैंस भी क्रॉस की स्ट्रीक टूटने से बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दे रहे थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस हार की वजह से क्रॉस का मोमेंटम काफी हद तक समाप्त हो गया था। भले ही, पिछले कुछ समय में कैरियन क्रॉस को एक मॉन्स्टर की तरह बुक किया गया हो लेकिन वह अभी भी खोये हुए मोमेंटम को पूरी तरह हासिल नहीं कर पाए हैं।

Quick Links