WWE के 2022 में 4 सबसे OMG मोमेंट्स जिन्हें देख सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं

wwe omg moments wwe 2022
WWE में 2022 के सबसे OMG मोमेंट्स को देखिए

WWE: WWE का 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट सीजन पहले ही समाप्त हो चुका है और अब जल्द ही हम नए साल में प्रवेश कर जाएंगे। ये साल कई अलग-अलग कारणों की वजह से फैंस के लिए यादगार बना है। कोडी रोड्स (Cody Rhodes), ब्रे वायट (Bray Wyatt) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) जैसे बड़े सुपरस्टार्स की वापसी और विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) की रिटायरमेंट इस साल सबसे चर्चित विषयों में शामिल रहे।

Ad

इसके अलावा प्रीमियम लाइव इवेंट्स में धमाकेदार एक्शन देखने को मिला और कई सुपरस्टार्स चैंपियन भी बने। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं WWE में 2022 के 4 सबसे OMG मोमेंट्स के बारे में।

#)WWE Survivor Series WarGames में लोगन पॉल ने फ्रॉग स्प्लैश लगाते हुए रिकॉर्ड किया वीडियो

Ad

Crown Jewel 2022 के लिए जब लोगन पॉल को रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देने का ऐलान किया गया तो काफी लोगों ने इस फैसले की आलोचना की थी। मगर जब इवेंट में यूट्यूब स्टार ने शानदार प्रदर्शन किया तब लोग खुद को उनकी तारीफ किए बिना नहीं रोक पाए।

इस मैच के दौरान एक ऐसा भी लम्हा आया जब ट्राइबल चीफ थक कर अनाउंस टेबल पर पड़े थे। तभी लोगन पॉल ने टॉप रोप के ऊपर से फ्रॉग स्प्लैश लगाया और सबसे खास बात ये रही कि इस मूव को उन्होंने अपने फोन से रिकॉर्ड भी किया था। पॉल के ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 36 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

#)स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने 19 साल बाद रिंग में वापसी की

youtube-cover
Ad

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को साल 1997 में गर्दन में चोट आई थी, जो समय बीतने के साथ ज्यादा दर्दनाक साबित हो रही थी। उन्होंने कई सालों तक मैच लड़ने जारी रखे, लेकिन 2003 में आखिरकार उन्होंने अपने रेसलिंग करियर को अलविदा कहने का निर्णय लिया था।

अक्सर फैंस उन्हें रिंग में वापसी करते देखने की इच्छा जताते रहे। उन्होंने आखिर WrestleMania 38 में केविन ओवेंस के साथ मैच लड़कर फैंस की इस इच्छा को पूरा किया। 19 साल बाद एक आइकॉनिक रेसलर को वापसी करता देख क्राउड बहुत खुश था, जिसमें उन्हें जीत भी मिली।

#)ब्रॉक लैसनर ने ट्रैक्टर से पलटाई रिंग

youtube-cover
Ad

ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस WWE में कई बार आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन SummerSlam 2022 में उनकी भिड़ंत को उनके आखिरी मुकाबले के रूप में हाइप किया गया। इस मैच को लास्ट-मैन स्टैंडिंग की शर्त भी दिलचस्प बना रही थी, इसलिए इसमें कई खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल देखा जाना तय था।

दोनों का मैच 23 मिनट तक चला, जिसके दौरान एक ऐसा लम्हा आया, जब रेंस अधमरी हालत में थे और उनके लिए खड़े हो पाना भी मुश्किल हो रहा था। इस बीच लैसनर ट्रैक्टर लाए और उसके जरिए रिंग को टेढ़ा कर दिया था, जिससे ट्राइबल चीफ लड़खड़ाते हुए नीचे जा गिरे। इस लम्हे को क्राउड से भी बहुत आइकॉनिक रिस्पॉन्स मिला था।

#)ब्रे वायट की वापसी

youtube-cover
Ad

2019 में ब्रे वायट ने द फीन्ड किरदार का डेब्यू किया था, जो आगे चलकर प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बना। मगर 2020 का अंत आते-आते फीन्ड कैरेक्टर को संघर्ष के दौर में प्रवेश कर चुका था, जिन्हें ऑन-स्क्रीन टाइम भी नहीं मिल पा रहा था। आखिरकार जुलाई 2021 में कंपनी ने उन्हें रिलीज़ करने का फैसला लिया।

वायट उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक रहे, जिनके टैलेंट को विंस मैकमैहन कभी परख ही नहीं पाए। मगर ट्रिपल एच का दिमाग अलग तरीके से काम करता है, जिन्होंने क्रिएटिव कंट्रोल अपने हाथों में आने के कुछ ही हफ्तों बाद वायट की वापसी करवाई है और उनका डार्क कैरेक्टर अभी भी बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications