WWE में लंबे समय से इसके शोज के रेटिंग्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। खासकर, Raw को लंबे समय से खराब रेटिंग से जूझना पड़ा है और इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के व्यूअरशिप में भी गिरावट दर्ज हुई थी। यही वजह है कि WWE को अपने प्रोग्रामिंग में बड़ा बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। यही नहीं, पिछले कुछ समय में कंपनी ने कई मैचों की एडवांस में घोषणा करके उन्हें कैंसिल करते हुए उनकी जगह दूसरे मैचों को कराने का फैसला किया गया था।इसके अलावा WWE को हाल ही में पीपीवी के स्तर के कई मैचों को Raw और SmackDown में कराना पड़ा था। बता दें, कंपनी ने अपने शोज को रोमांचक बनाने और व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पीपीवी के स्तर के 4 मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि पिछले कुछ समय में Raw और SmackDown में देखने को मिले हैं।4- WWE Raw में न्यू डे vs द ब्लडलाइन View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)द ब्लडलाइन (रोमन रेंस & द उसोज) vs न्यू डे (बिग ई, कोफी किंग्सटन & जेवियर वुड्स) का मैच किसी ड्रीम मैच से कम नहीं है। हालांकि, यह ड्रीम मैच किसी पीपीवी के बजाए Raw के एक एपिसोड के दौरान देखने को मिला था। बिग ई के WWE चैंपियन बनने के बाद Raw में न्यू डे को रीयूनाइट करने की वजह से ऐसा लग रहा था कि Survivor Series में न्यू डे vs द ब्लडलाइन का मैच देखने को मिलेगा। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)हालांकि, फैंस को समय से काफी पहले ही यह मैच देखने को मिल गया। Raw में हुए इस सिक्स-मैन टैग टीम मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स से बेहतरीन एक्शन देखने को मिला था। वहीं, अंत में बॉबी लैश्ले का मैच में दखल देखने को मिला था और रोमन रेंस, जेवियर वुड्स को स्पीयर देने के बाद अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे थे।