WWE सुपरस्टार फिन बैलर (Finn Balor) Extreme Rules पीपीवी में डीमन के रूप में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना करते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच में रोमन को डीमन से काफी कड़ी टक्कर मिल रही थी और ऐसा लग रहा था कि डीमन फिन बैलर यह मैच जीत जाएंगे। हालांकि, अंत में रोमन, डीमन फिन बैलर को हराकर अपना यूनिवर्सल टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे।बता दें, इस मैच का कंट्रोवर्सियल तरीके से अंत हुआ था और यह मैच हारने के बाद से ही फिन बैलर टेलीविजन पर दिखाई नहीं दिए हैं। हाल ही में संपन्न हुए WWE ड्राफ्ट में फिन बैलर को SmackDown से हटाकर Raw का हिस्सा बना दिया गया था और यह देखना रोचक होगा कि इस ब्रांड में उन्हें किस तरह की बुकिंग मिलने वाली है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE सुपरस्टार फिन बैलर को हील टर्न ले लेना चाहिए।4- WWE सुपरस्टार फिन बैलर के हील कैरेक्टर को NXT में काफी सफलता मिली थीWWEShop.com@WWEShopThe Prince is back! New @FinnBalor tee available now at #WWEShop. #WWE #NXT #FinnBalorbit.ly/3af4jAM12:30 PM · Jan 16, 202086982The Prince is back! New @FinnBalor tee available now at #WWEShop. #WWE #NXT #FinnBalorbit.ly/3af4jAM https://t.co/ll2TYkTf0ZSummerSlam 2019 में द फीन्ड से हारने के बाद फिन बैलर वापस NXT में चले गए और इस ब्रांड में वापसी के बाद उन्होंने हील टर्न ले लिया था। फैंस को बैलर का हील कैरेक्टर काफी पसंद आया था और वो इसी दौरान अपने करियर में दूसरी बार NXT चैंपियन भी बनने में कामयाब रहे थे। यही वजह है कि बैलर को मेन रोस्टर में भी हील सुपरस्टार के रूप में काम करने का मौका मिलना चाहिए।WWE SummerSlam@SummerSlamWelcome to your nightmare, @FinnBalor. #SummerSlam #TheFiend @WWEBrayWyatt7:30 AM · Aug 12, 20193536696Welcome to your nightmare, @FinnBalor. #SummerSlam #TheFiend @WWEBrayWyatt https://t.co/0LRZG6b83pबता दें, बैलर ने कुछ ही महीने पहले मेन रोस्टर में अपने दूसरे रन के लिए वापसी की थी और देखा जाए तो वापसी के बाद से ही बैलर लगातार लाइमलाइट में बने हुए हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि उन्हें Raw में भी बेहतरीन बुकिंग मिल सकती है। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि WWE बैलर को हील टर्न कराने को लेकर क्या फैसला करती है।