1- WWE में फिन बैलर के डीमन कैरेक्टर को कुछ वक्त के लिए ब्रेक देने के लिए
फिन बैलर के WWE मेन रोस्टर में पहले रन के दौरान उनके डीमन कैरेक्टर का काफी ज्यादा इस्तेमाल हुआ था। इस वजह से बैलर के नॉर्मल रूप का महत्व कम हुआ था, हालांकि, इस बार डीमन कैरेक्टर का केवल खास मौकों पर ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
यही कारण है कि फिन बैलर को हील टर्न करा देना चाहिए। बैलर NXT में यह दिखा चुके हैं कि उनका हील कैरेक्टर कितना ताकतवर है। यही वजह है कि अगर बैलर हील टर्न लेते हैं तो उन्हें अपने डीमन रूप में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Edited by Subham Pal