WWE इस वक्त अगले पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) की तैयारियों में व्यस्त है और इस पीपीवी से पहले केवल SmackDown के एक एपिसोड का आयोजन करना बाकी रह गया है। बता दें, Extreme Rules पीपीवी के बिल्ड-अप के दौरान कुछ रोचक चीजें देखने को मिली और बिग ई (Big E) का नया WWE चैंपियन बनना इन्हीं रोचक चीजों में शामिल है। इस दौरान WWE में सुपरस्टार्स के बीच हिंसक झड़प भी देखने को मिली थी।यही वजह है कि पिछले कुछ समय में WWE के दोनों ब्रांड्स Raw और SmackDown में कई सुपरस्टार्स पर जबरदस्त हमला किया गया। इस दौरान कुछ सुपरस्टार्स पर किया गया हमला तो इतना खतरनाक था कि वो चोटिल होकर कुछ वक्त के लिए WWE प्रोग्रामिंग से बाहर हो चुके हैं। इस आर्टिकल में हम WWE के ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनपर पिछले कुछ समय में खतरनाक हमला किया गया।4- WWE Raw में इस हफ्ते नाया जैक्स पर जबरदस्त हमला किया गयाकुछ ही समय पहले WWE Raw में नाया जैक्स और शायना बैजलर की दोस्ती टूट गई थी और इसके बाद इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के मैच की घोषणा की गई थी। इस मैच के दौरान शायना का पुराना खतरनाक रूप देखने को मिला था और इस मैच में शायना ने नाया को अपने सबमिशन मूव किराफुदा लॉक में जकड़कर हरा दिया था।WWE@WWEICYMI: As first reported on @WWETheBump, @NiaJaxWWE will be out for an undisclosed amount of time after suffering an injury at the hands of @QoSBaszler on #WWERaw.ms.spr.ly/6011XZID71:30 AM · Sep 23, 20211315124ICYMI: As first reported on @WWETheBump, @NiaJaxWWE will be out for an undisclosed amount of time after suffering an injury at the hands of @QoSBaszler on #WWERaw.ms.spr.ly/6011XZID7 https://t.co/PAJGKicDzHहालांकि, मैच जीतने के बावजूद भी शायना नहीं रूकी और उन्होंने नाया जैक्स पर हमला करना जारी रखा। WWE सोशल मीडिया के जरिए यह खुलासा कर चुकी है कि इस हमले की वजह से नाया जैक्स चोटिल होकर अनिश्चितकाल के लिए प्रोग्रामिंग से बाहर हो चुकी हैं। बता दें, हमले की वजह से नाया जैक्स के बाएं कोहनी में चोट आई है और इस वजह से नाया जैक्स को सर्जरी करानी होगी। यह देखना रोचक होगा कि नाया जैक्स को इस चोट से उबरने में कितना समय लगने वाला है