WWE ने इस साल बड़ी संख्या में अपने सुपरस्टार्स को रिलीज किया है और हाल ही में कंपनी ने जैफ हार्डी (Jeff Hardy) को रिलीज करके एक बार फिर फैंस को हैरान कर दिया है। बता दें, जैफ को हाल ही में एक लाइव इवेंट से घर भेज दिया गया था और जैफ के भाई मैट हार्डी (Matt Hardy) ने अपडेट देते हुए उनके ठीक होने की बात कही थी। फैंस जैफ के रिलीज के रिलीज से काफी नाखुश हैं और यह देखना रोचक होगा कि जैफ भविष्य में किस रेसलिंग कंपनी में कम्पीट करते हुए दिखाई देने वाले हैं।इस साल WWE द्वारा रिलीज किये गए सुपरस्टार्स में कुछ बड़े स्टार्स भी शामिल थे। इन बड़े स्टार्स के रिलीज होने से शोज में खालीपन आया था लेकिन इन बड़े स्टार्स के रिलीज का फायदा कुछ दूसरे सुपरस्टार्स को जरूर हुआ है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें बड़े स्टार्स के रिलीज का फायदा मिला।4- WWE सुपरस्टार नाया जैक्स के रिलीज का फायदा डूड्रॉप को मिला View this post on Instagram Instagram Postनाया जैक्स WWE Raw के प्रमुख विमेंस स्टार्स में से एक थीं लेकिन उन्हें इस साल रिलीज कर दिया गया था। बता दें, नाया जैक्स को नवंबर के महीने में रिलीज किया गया था और रिलीज के वक्त वो ब्रेक पर थीं। नाया जैक्स के रिलीज का फायदा Raw सुपरस्टार डूड्रॉप को हुआ है। बता दें, कुछ हफ्ते पहले डूड्रॉप द्वारा बियांका ब्लेयर पर हमला कराके उन्हें हील टर्न कराया गया था। View this post on Instagram Instagram Postअब इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड शुरू हो चुका है और इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच भी देखने को मिला था लेकिन डूड्रॉप मैच बीच में ही छोड़कर वहां से चली गई थीं। पिछले कुछ समय में डूड्रॉप को मॉन्स्टर हील के रूप पुश दिया गया है और अगर नाया जैक्स को रिलीज नहीं किया जाता तो इस बात की संभावना ज्यादा थी कि डूड्रॉप अभी भी बेबीफेस सुपरस्टार होती।