WWE चैंपियन बिग ई (Big E) वर्तमान समय में Raw का हिस्सा हैं और बता दें, बिग ई ने इस टाइटल को Raw के एक एपिसोड के दौरान बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) पर MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके जीता था। बिग ई WWE चैंपियनशिप के लिए हुए रीमैच में लैश्ले को हराकर उनके साथ अपना फ्यूड समाप्त कर चुके हैं। वहीं, वर्तमान समय में वो ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के साथ फ्यूड में आ चुके हैं।बता दें, इसी महीने Crown Jewel में बिग ई, मैकइंटायर के खिलाफ मैच में अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने वाले हैं और इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि बिग ई, मैकइंटायर को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहेंगे। बिग ई भले ही वर्तमान समय में WWE चैंपियन बन चुके हों लेकिन मेन इवेंट स्टार के रूप में उन्हें खुद को साबित करना अभी बाकी है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 टॉप सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें हराने के बाद बिग ई सही मायनों में मेन इवेंट स्टार बन पाएंगे।4- WWE लैजेंड गोल्डबर्ग को हराने से बिग ई को काफी फायदा हो सकता है View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)WWE लैजेंड गोल्डबर्ग की एक बार फिर वापसी हो चुकी है और वो Crown Jewel में बॉबी लैश्ले का सामना करने जा रहे हैं। बता दें, बिग ई कई मौकों पर गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। वहीं, गोल्डबर्ग भी इस बात से अच्छी तरह परिचित हैं और उन्होंने भी बिग ई के खिलाफ मैच लड़ने के संकेत दिए थे।Pro-Wrestling Memes™@MattTechnique23#Goldberg's Return - #BigE's Reaction! 😂#WWE #RAW #goldbergvslesnar @WWEBigE #newdayrocks12:45 PM · Oct 26, 2016168#Goldberg's Return - #BigE's Reaction! 😂#WWE #RAW #goldbergvslesnar @WWEBigE #newdayrocks https://t.co/wDJclf0wtzअगर बिग ई vs गोल्डबर्ग का मैच होता है तो इस बात में कोई शक नहीं है कि यह काफी बेहतरीन मैच साबित हो सकता है। इस मैच में बिग ई द्वारा गोल्डबर्ग जैसे लैजेंड को हराने से उन्हें काफी फायदा होगा। अगर WWE आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच कराना चाहती है तो इस हाई-प्रोफाइल मैच को किसी बड़े पीपीवी के लिए बुक किया जा सकता है।