WWE में मैच के दौरान चोट लगती रहती है, कभी वो चोट गंभीर होती है तो कभी मामूली। हालांकि इन चोट के कारण कई WWE रेसलर्स का करियर खत्म हुआ है। कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी है जिन्होंने गंभीर चोट के बाद भी ठीक होकर रिंग में वापसी की है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण ऐज (Edge) हैं जिन्होंने लगभग 9 साल चोट के कारण रिंग से बाहर समय बिताया और अब एक बार फिर से वो WWE का हिस्सा बन गए हैं।WWE की रिंग में फैंस के रोमांच के लिए खतरनाक मैच बुक किए जाते हैं। इसी रोमांच के बीच सुपरस्टार्स घायल हो जाते हैं और उनको रेसलिंग से दूर होना पड़ता है या फिर संन्यास लेना पड़ता है। WWE रेसलर्स के पास काफी मूव्स होते हैं और कुछ ऐसे भी जिससे गर्दन टूट जाती है और यहां हम उन्हीं रेसलर्स की बात करने वाले जिनकी गर्दन रिंग में टूट गई थी।4- WWE में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में हार्डकोर हॉली की गर्दन टूटीYes, this was a match that actually happened 💀 #RoyalRumble04 pic.twitter.com/vckaS41JfT— That Weasel Mouthed Diva Of Unbridled Cynicism (@ReBourneAgain) January 17, 2021WWE में हार्डकोर हॉली एक तगड़े रेसलर्स में गिने जाते थे। हॉली ने रिंग में कई सारे जबरदस्त मैच दिए और जब WWE ने उन्हें हील बनाया तो उन्होंने अपने विरोधियों को पछाड़ कर रख दिया। पूर्व हार्डकोर चैंपियन हॉली ने ब्रॉक लैसनर का सामना साल 2002 में किया था। इस दौरान लैसनर का एक पावरबॉम्ब मारा था जिसमें हॉली की गर्दन टूट गई थी।ब्रॉक लैसनर का मूव इतनी जोर से लगा कि हॉली को WWE से लगभग 13 महीनों के लिए दूर होना पड़ा। इसके बाद हॉली ने कई बार इंटरव्यू में ब्रॉक लैसनर पर आरोप लगाए थे कि उनके कारण उनकी गर्दन टूटी थी। कुछ वक्त बाद हॉली ने फिर से रिंग में वापसी की और मैच लड़े। हॉली ने कोडी रोड्स के साथ अच्छी टीम बनाई थी और 15 साल WWE में काम करने के बाद हॉली को 2009 में रिलीज कर दिया गया था।Lesnar dropped Holly on his head during a match on Smackdown that legit took him out of action. Holly shoot badmouthed Lesnar while out so WWE turned it into an angle and let Holly act like a tough guy so he could then do the job and look stupid as punishment. https://t.co/subUtF3KTq— Duuuuuuuuuude V.4½ (@theundudesputed) January 17, 2021