WWE के 4 सुपरस्टार्स जो NXT में वापसी करने के बाद चैंपियन बनने में कामयाब रहे 

WWE में मौजूद कई मेन रोस्टर सुपरस्टार्स NXT में वापसी करते हुए दिखाई दे चुके हैं
WWE में मौजूद कई मेन रोस्टर सुपरस्टार्स NXT में वापसी करते हुए दिखाई दे चुके हैं

WWE में अधिकतर नए टैलेंट्स के करियर की शुरूआत NXT के जरिए होती है और जब युवा टैलेंट्स इस ब्रांड में काम करके अनुभव प्राप्त कर लेते हैं तो उनका मेन रोस्टर डेब्यू करा दिया जाता है। मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद कई सुपरस्टार्स को काफी सफलता मिलती है, वहीं, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्हें मेन रोस्टर में सफलता नहीं मिल पाती है और कई सुपरस्टार्स मोमेंटम हासिल करने के लिए वापस NXT में जाने का फैसला करते हैं।

कई ऐसे WWE सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने पिछले कुछ सालों में मेन रोस्टर छोड़कर NXT में वापसी कर ली थी। NXT में वापसी करने के बाद सुपरस्टार्स को काफी सफलता मिली थी और कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी थे जो वापसी के बाद इस ब्रांड में चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे ही सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो NXT में वापसी के बाद चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।

4- WWE सुपरस्टार मैंडी रोज हाल ही में NXT चैंपियन बनी थीं

मैंडी रोज ने अपना NXT डेब्यू 17 अगस्त 2016 को एक एपिसोड के दौरान किया था। इसके बाद रोज ने नवंबर 2017 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद मैंडी रोज कुछ यादगार स्टोरीलाइंस का हिस्सा रही थीं और इसके बाद उन्होंने जुलाई 2021 में एक बार फिर NXT में वापसी कर ली। NXT में वापसी के बाद रोज ने जिजी डोलिन & जेसी जेन के साथ मिलकर टॉक्सिक अट्रैक्शन नाम की टीम बनाई।

इस टीम ने अस्तित्व में आने के बाद से ही NXT में दबदबा बनाया है। यही नहीं, कुछ ही समय पहले मैंडी रोज NXT विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रही थीं। बता दें, पिछले हफ्ते NXT के Halloween Havoc एपिसोड के दौरान ट्रिक & स्ट्रीट फाइट मैच में रोज, रेचेल गोंजालेज को हराते हुए नई विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रही थीं और यह उनकी पहली टाइटल जीत है।

3- WWE सुपरस्टार एम्बर मून

एम्बर मून ने साल 2016 में WWE NXT में डेब्यू किया था और साल 2018 में WrestleMania के बाद मून का मेन रोस्टर डेब्यू देखने को मिला था। इसके बाद सिंतबर 2020 में मैंडी रोज की NXT में वापसी देखने को मिली थी और वापसी के बाद उन्होंने शॉट्जी ब्लैकहार्ट के साथ टीम बना ली थी।

इसके बाद मून ने शॉट्जी के साथ मिलकर 10 मार्च 2021 को हुए NXT के एपिसोड के दौरान डकोटा काई & रेचेल गोंजालेज को हराते हुए NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। बता दें, मून & शॉट्जी 4 मई को हुए NXT के एपिसोड के दौरान स्ट्रीट फाइट मैच में अपना टाइटल हार गई थी। इससे पहले एम्बर मून इस ब्रांड में अपने पहले रन के दौरान NXT चैंपियन रह चुकी हैं।

2- WWE सुपरस्टार समोआ जो

WWE सुपरस्टार समोआ जो को WrestleMania 37 के बाद रिलीज कर दिया गया था और इसके कुछ महीने बाद समोआ जो की NXT में वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद समोआ, कैरियन क्रॉस के साथ फ्यूड में आ गए थे और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच NXT Takeover: 36 में चैंपियनशिप मैच देखने को मिला।

इस मैच में समोआ, क्रॉस को हराकर अपने करियर में तीसरी बार NXT चैंपियन बने। हालांकि, समोआ जो ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रह पाए और चोट की वजह से उन्हें अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था।

1- WWE सुपरस्टार फिन बैलर

WWE SummerSlam 2019 में द फीन्ड से हारने के बाद फिन बैलर ने कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले लिया था और इसके बाद उन्होंने NXT में वापसी करके सबको चौंका दिया था। इसके बाद फिन बैलर सिंतबर 2020 में NXT Super Tuesday II में एडम कोल को हराकर नए NXT चैंपियन बने थे।

बता दें, बैलर इस ब्रांड में अपने पहले रन के दौरान भी NXT चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। वहीं, वर्तमान समय में बैलर की एक बार फिर मेन रोस्टर में वापसी हो चुकी है और उन्हें हाल ही में Raw का हिस्सा बनाया गया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now