WWE में हर एक रेसलर को किरदार दिया जाता है। किसी को फेस बनाया जाता है तो किसी को हील। कुछ रेसलर्स ऐसे भी है जो हमेशा से फेस रहे और कुछ ऐसे जो हील में ही फैंस को पसंद आए। WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) हील का सबसे बड़ा उदाहरण है जबकि WWE में 16 बार खिताब जीत चुके जॉन सीना (John Cena) पहले विलन थे लेकिन अब वो सालों से फेस बन गए हैं। इस लिस्ट में अब सबसे बड़े हील कोई और नहीं WWE के यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) हैं।WWE में जब किसी सुपरस्टार को हील बनाया जाता है तो उनके किरदार में बदलाव किया जाता है । हालांकि कभी कभी WWE के फैंस को रेसलर्स का लुक पसंद नहीं आता और फिर उस हील को बू किया जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं उन चार रेसलर्स के बारे में जिन्होंने हील के बाद अपना लुक और किरदार पूरी तरह से बदल दिया।4- WWE में वापसी के बाद रोमन रेंस ने बदला अपना लुकBELIEVE THIS. #WWEPayback #AndNew #UniversalTitle @HeymanHustle @WWERomanReigns pic.twitter.com/hMuSSOTuwu— WWE (@WWE) August 31, 2020 WWE में अगस्त साल 2020 से पहले रोमन रेंस का किरदार शील्ड के जैसा था। वहीं कपड़े और पहले जैसा म्यूजिक। जब उनकी वापसी हुई तो उन्होंने अपना लुक भी बदल दिया और पूरी तरह से शील्ड के किरदार से बाहर आ गए। अब रोमन रेंस हील हैं और उन्होंने अपना थीम सॉन्ग तक चेंज कर दिया है। जब शील्ड की वेस्ट को उतार दिया है। अब रोमन रेंस को हैड ऑफ द टेबल से जाना जाता है औ उनके साथ पॉल हेमन आते हैं। रोमन रेंस ने जबसे WWE में डेब्यू किया है तभी से उनका लुक शील्ड का रहा है लेकिन अब वो पूरी तरह से बदल गए हैं।You just heard the music on #Smackdown, now hear it whenever you want to acknowledge YOUR #TribalChief… @WWEMusic https://t.co/9boh5s5uY4 pic.twitter.com/aRql5IGTZ8— Roman Reigns (@WWERomanReigns) May 8, 2021