WWE ड्राफ्ट के लागू होने जाने की वजह से कुछ ही समय पहले दोनों ब्रांड्स रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में नए एरा की शुरूआत हुई है। इस वजह से Raw और SmackDown दोनों ब्रांड्स में कुछ नए फ्यूड्स शुरू हो चुके हैं। यही नहीं, यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest), शॉट्जी ब्लैकहार्ट (Shotzi Blackheart) जैसे कई सुपरस्टार्स ने हाल ही में अपने कैरेक्टर में बदलाव करके सभी को हैरान कर दिया था।बता दें, कई ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने हाल ही में अपने कैरेक्टर में बदलाव करने के संकेत दिए थे और ये सुपरस्टार्स जल्द ही अपने कैरेक्टर में बदलाव कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो WWE में कुछ नई चीज़ें देखने को मिल सकती हैं और इस वजह से शोज का रोमांच भी बढ़ सकता है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे ही सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके कैरेक्टर में जल्द बदलाव देखने को मिल सकता है।4- WWE Raw सुपरस्टार फिन बैलर जल्द ही हील टर्न ले सकते हैं View this post on Instagram A post shared by Finn Bálor / PRIN❌E (@finnbalor)WWE सुपरस्टार फिन बैलर ने SmackDown के जरिए मेन रोस्टर में धमाकेदार वापसी की थी और इसके बाद उनका यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ फ्यूड देखने को मिला था। हालांकि, इस फ्यूड के दौरान बैलर, रोमन रेंस को हराने में नाकाम रहे थे। इसके बाद बैलर को King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल में भी हार मिली थी और पिछले हफ्ते Raw में WWE चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच में भी हार का सामना करना पड़ा था।इस वजह से बैलर के वर्तमान कैरेक्टर को काफी नुकसान हुआ है और यही कारण है कि जल्द ही बैलर के कैरेक्टर में बदलाव देखने को मिल सकता है। बता दें, साल 2019 में NXT में वापसी के बाद फिन बैलर के हील कैरेक्टर को इस ब्रांड में काफी सफलता मिली थी और बैलर NXT चैंपियन बनने में भी कामयाब रहे थे। वहीं, मेन रोस्टर में फिन बैलर का हील रूप अभी तक देखने को नहीं मिला है इसलिए बैलर को जल्द ही हील टर्न कराने का फैसला किया जा सकता है।