WWE के अगले पीपीवी डे 1 (Day 1) के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है और फैंस इस पीपीवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि Day 1 के लिए कुछ बड़े मैच बुक किये जा चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि Day 1 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और बिग ई (Big E) जैसे टॉप चैंपियंस अपना टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहते हैं या फिर इस पीपीवी में टाइटल चेंज देखने को मिलने वाला है।चूंकि, इस पीपीवी में कई बड़े मैच देखने को मिलने वाले हैं इसलिए सुपरस्टार्स इन बड़े मैचों को जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। संभव यह भी है कि Day 1 में कई सुपरस्टार्स मैच जीतने के लिए चीटिंग का सहारा ले सकते हैं। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे ही सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि Day 1 में चीटिंग के जरिए मैच जीतने की कोशिश कर सकते हैं।4- WWE Day 1 में द मिज चीटिंग के जरिए मैच जीतने की कोशिश कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE Day 1 में द मिज का सामना ऐज से होने जा रहा है। इस मैच के बिल्ड-अप में द मिज की वाइफ मरीस ने अहम भूमिका निभाई है और मरीस का इस्तेमाल करके मिज कई मौकों पर ऐज पर दबदबा बना चुके हैं। हालांकि, इस हफ्ते Raw में ऐज ने द मिज और मरीस की वेडिंग सैगमेंट खराब करते हुए उनसे अपना बदला ले लिया था। View this post on Instagram Instagram Postदेखा जाए तो द मिज एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो अपने अधिकतर मैचों को जीतने के लिए चीटिंग का सहारा लेते हैं। ऐसा लग रहा है कि मिज WWE Day 1 में भी मरीस की मदद लेकर ऐज को चीटिंग से हराने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, ऐज, मिज से अच्छी तरह वाकिफ हो चुके हैं इसलिए यह देखना रोचक होगा कि Day 1 में मिज, ऐज को चीटिंग के जरिए हराने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।