WWE ने हाल ही में हुए बजट कट में कैरियन क्रॉस (Karrion Kross), कीथ ली (Keith Lee) जैसे बड़े स्टार्स सहित कुल 18 सुपरस्टार्स को रिलीज करके सभी को हैरान कर दिया था। क्रॉस और कीथ ली जैसे बड़े सुपरस्टार्स के रिलीज के जरिए यह साफ हो चुका है कि कंपनी में कोई भी सुरक्षित नहीं है और कई सारे सुपरस्टार्स के रिलीज होने का खतरा अभी भी बना हुआ है।हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स में भी यह बताया गया था कि आने वाले समय में और भी कई सुपरस्टार्स को रिलीज किया जा सकता है। अगर यह रिपोर्ट सच है तो WWE में मौजूद सुपरस्टार्स के लिए यह बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। यह कहना मुश्किल है कि कंपनी बार-बार अपने सुपरस्टार्स को क्यों रिलीज कर रही है और इस वजह से फैंस WWE से काफी गुस्सा दिखाई दे रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें आने वाले समय में कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।4- WWE सुपरस्टार जैक्सन राइकर को रिलीज किया जा सकता है View this post on Instagram Instagram Postजैक्सन राइकर ने अप्रैल 2020 में द फॉरगॉटेन संस फैक्शन के रूप में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। हालांकि, राइकर द्वारा किये गए कंट्रोवर्सियल ट्वीट के बाद इस फैक्शन को टेलीविजन से हटा दिया गया था। इसके कुछ महीनों बाद वापसी के बाद राइकर ने इलायस के साथ टीम बना ली थी। इसके बाद इलायस द्वारा एक मैच के दौरान धोखा दिए जाने के बाद राइकर ने बेबीफेस टर्न ले लिया था। View this post on Instagram Instagram Postइलायस से अलग होने के बाद राइकर को बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में पुश देने की कोशिश की गई थी लेकिन फैंस ने राइकर को बेबीफेस के रूप में नकार दिया था। इस वजह से राइकर को पुश मिलना बंद हो गया और वर्तमान समय में उन्हें खास मौके नहीं मिल रहे हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि अगले बजट कट में राइकर को रिलीज किया जा सकता है।