WWE अस्तित्व में आने के बाद से ही टैलेंटेड सुपरस्टार्स को अपने रोस्टर का हिस्सा बनाती हुई आई है और यही वजह है कि WWE पिछले कई दशकों से दुनिया भर की नंबर वन रेसलिंग कंपनी बनी हुई है। वर्तमान समय में WWE को AEW से थोड़ी टक्कर जरूर मिल रही है लेकिन AEW को WWE को पछाड़ने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी।भले ही, WWE में दुनिया भर के टैलेंटेड सुपरस्टार्स की भरमार रही हो लेकिन कई साधारण रेसलर्स भी इस कंपनी के रोस्टर का हिस्सा रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी कुछ साधारण रेसलर्स को भी किसी-न-किसी वजह से अकसर बड़े मौके देते हुए आई है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके साधारण इन-रिंग स्किल्स की वजह से अकसर उनकी आलोचना की जाती है।4- WWE Raw सुपरस्टार नाया जैक्स View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान नाया जैक्स, Raw विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर का सामना करते हुए नजर आई थीं। हालांकि, नाया ने इस मैच में शार्लेट को पिन करके बड़ी जीत दर्ज की थी लेकिन यह काफी बेकार मैच था। इस मैच में नाया जैक्स ने काफी ज्यादा गलतियां की थी और नाया की गलतियों की वजह से शार्लेट फ्लेयर बुरी तरह चोटिल हो सकती थीं। इस मैच के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर नाया जैक्स के इन-रिंग स्किल्स का जमकर मजाक उड़ाया था।#TheQueen gets taken down by @NiaJaxWWE on #WWERaw! pic.twitter.com/tvInPpw8Hg— WWE (@WWE) August 31, 2021हालांकि, यह ऐसा पहला मौका नहीं है जब किसी मैच के दौरान नाया जैक्स से गलती देखने को मिली हो बल्कि वह अपने करियर के दौरान ऐसी कई गलतियां कर चुकी हैं। इतनी गलतियां करने के बावजूद भी नाया जैक्स को लगातार मौके मिलना हैरान करता है। अब जबकि, नाया जैक्स इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में Raw विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को पिन करने में कामयाब रही थीं इसलिए उन्हें आने वाले समय में शार्लेट के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिल सकता है।