WWE के 4 सुपरस्टार्स जिन्होंने इस वक्त रोस्टर में अपना दबदबा बना रखा है 

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और ओमोस
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और ओमोस

WWE में वर्तमान समय में हील सुपरस्टार्स का बोल-बाला है और इस वक्त कंपनी के दोनों वर्ल्ड चैंपियंस बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और रोमन रेंस (Roman Reigns) हील सुपरस्टार हैं। यही नहीं, कुछ वक्त पहले तक कंपनी के अधिकतर चैंपियंस हील सुपरस्टार ही हुआ करते थे लेकिन इसके बाद कई बेबीफेस सुपरस्टार्स ने हील चैंपियंस को हराकर उनसे टाइटल जीत लिया था और कंपनी में इस बदलाव की जरूरत भी थी।

वर्तमान समय में WWE Extreme Rules पीपीवी के बिल्ड-अप पर ध्यान दे रही है और इसके साथ ही कई नए सुपरस्टार्स को बिल्ड करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है। यही वजह है कि इस वक्त कई नए WWE सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने रोस्टर में अपना दबदबा स्थापित कर लिया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्होंने इस वक्त रोस्टर में अपना दबदबा बना रखा है।

4- पूर्व WWE NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस ने इस वक्त रोस्टर में अपना दबदबा बना रखा है

जब कैरियन क्रॉस ने Raw में अपना डेब्यू किया था तो उन्हें डेब्यू मैच में ही जैफ हार्डी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। क्रॉस की इस हार के बाद ऐसा लगा था कि उन्हें मेन रोस्टर में NXT की तरह पुश नहीं दिया जाएगा। इसके बाद कीथ ली भी कैरियन क्रॉस को हराने में कामयाब रहे थे, हालांकि, कैरियन क्रॉस को Raw में मिली इन दोनों हार को छोड़ दिया जाए तो अभी तक उन्हें एक डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया है।

पिछले कुछ हफ्तों में कैरियन क्रॉस का और भी खतरनाक रूप देखने को मिला है जहां उन्होंने रिकोशे, हम्बर्टो कारिलो और जॉन मॉरिसन जैसे सुपरस्टार्स को बुरी तरह हराया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि क्रॉस ने इस वक्त रेड ब्रांड में अपना दबदबा स्थापित कर लिया है। हालांकि, क्रॉस को मेन रोस्टर में आने के बाद से ही अभी तक किसी फ्यूड का हिस्सा नहीं बनाया गया है इसलिए यह देखना रोचक होगा कि WWE किस सुपरस्टार के खिलाफ उनका फ्यूड कराने का फैसला करती है।

3- WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले ने WWE चैंपियन के रूप में सभी को प्रभावित किया है और इस दौरान अपने चैलेंजर्स को डोमिनेट किया है। देखा जाए तो लैश्ले ने लंबे समय से रेड ब्रांड में अपना दबदबा स्थापित कर रखा है और इस हफ्ते Raw में उन्होंने टैग टीम टर्मोइल मैच में अपनी टीम को जीत भी दिलाई थी।

यह मैच जीतने की वजह से लैश्ले & MVP अगले हफ्ते रैंडी ऑर्टन & रिडल का Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में सामना करते हुए दिखाई देंगे। लैश्ले जरूर यह मैच जीतकर नए Raw टैग टीम चैंपियन बनना चाहेंगे। इसके अलावा लैश्ले Extreme Rules में ऑर्टन के खिलाफ अपनी WWE चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।

2- WWE सुपरस्टार ओमोस

ओमोस एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें WWE मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही मॉन्स्टर की तरह बुक किया गया है और इस वजह से अभी तक कोई भी सुपरस्टार उन्हें पिन नहीं कर पाया है। यही नहीं, इस वक्त Raw में किसी भी सुपरस्टार के पास ओमोस की ताकत का जवाब नहीं है।

इस हफ्ते Raw में ओमोस, बॉबी लैश्ले को भी डोमिनेट करते हुए दिखाई दिए थे। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि जल्द ही WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ उनका मैच देखने को मिल सकता है।

1- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

WWE SummerSlam में वापसी के बाद से ही रोमन रेंस का नया रूप देखने को मिला था और वापसी के बाद रोमन को यूनिवर्सल चैंपियन बनने में ज्यादा वक्त नहीं लगा था। WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के साथ ही रोमन ने ब्लू ब्रांड में दबदबा स्थापित कर लिया था। वहीं वर्तमान समय में भी रोमन रेंस ने द ब्लडलाइन के रूप में SmackDown पर अपनी पकड़ और भी मजबूत कर ली है। बता दें, रोमन ने पिछले हफ्ते SmackDown में फिन बैलर को हराकर अपना यूनिवर्सल टाइटल रिटेन किया था।

इससे पहले भी वह ऐज, जॉन सीना जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच में अपना टाइटल सफलतापूर्वक रिटेन कर चुके हैं। यही नहीं, पिछले हफ्ते SmackDown में रोमन ने कहा था कि वह समय आने पर ब्रॉक लैसनर का भी बुरा हाल कर देंगे। अब जबकि, ब्रॉक लैसनर की इस हफ्ते Super SmackDown के एपिसोड के दौरान वापसी होने जा रही है, यह देखना रोचक होगा कि इस दौरान रोमन, लैसनर पर हमला करते हैं या फिर वह लैसनर से दूरी बनाए रखते हैं।

Quick Links