WWE में जॉन सीना (John Cena) अब अपना एक अलग रुतबा कायम कर चुके हैं। आज दुनिया की सबसे जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं और 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं। उनके इस शानदार सफर की शुरुआत साल 2002 में हुई, जब उन्होंने डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स किरदार में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था।WWE WrestleMania@WrestleManiaThe sweet sound of the Doctor of Thuganomics on the 🎤. #WordLife@JohnCena #WrestleMania #FireflyFunhouse7:34 AM · Apr 6, 20205233943The sweet sound of the Doctor of Thuganomics on the 🎤. #WordLife@JohnCena #WrestleMania #FireflyFunhouse https://t.co/ge2CnVoaN4सीना वर्ल्ड टाइटल के अलावा कई अन्य बड़ी चैंपियनशिप्स जीत चुके हैं, Royal Rumble विनर और मिस्टर Money in the Bank विजेता भी बन चुके हैं। इस दौरान वो द अंडरटेकर, ट्रिपल एच, रिक फ्लेयर और शॉन माइकल्स जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ रिंग शेयर कर चुके हैं।ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिनपर जॉन सीना ने कई बार जीत दर्ज की और ऐसे भी कई नाम हैं जिन्होंने द चैंप को कई बार हराया हुआ है। लेकिन इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो जॉन सीना को आज तक केवल एक बार हरा पाए हैं।WWE सुपरस्टार केविन ओवेंसDewey Foley@DeweyHaveToBest Matches of 20154. Kevin Owens v John Cena for the United States Championship – Elimination Chamber – May 311:23 AM · Jan 1, 2016165Best Matches of 20154. Kevin Owens v John Cena for the United States Championship – Elimination Chamber – May 31 https://t.co/vE2vFCPRscसाल 2015 में मई महीने के समय जॉन सीना WWE यूएस चैंपियन हुआ करते थे और उसी महीने के एक Raw एपिसोड में उन्होंने अपने टाइटल के लिए ओपन चैलेंज रखा, जिसके जवाब में उस समय के NXT चैंपियन केविन ओवेंस बाहर आए, जो उनका मेन रोस्टर डेब्यू भी रहा। दोनों के बीच झड़प भी हुई, लेकिन मुकाबला कभी शुरू ही नहीं हो पाया।मगर उसके कुछ हफ्ते बाद Elimination Chamber 2015 में दोनों का सिंगल्स मैच हुआ, जिसके अंत में ओवेंस ने खतरनाक अंदाज में सीना पर पावरबॉम्ब लगाने के बाद उन्हें पिन किया। उनकी यूएस टाइटल फ्यूड उसके बाद भी जारी रही और दोनों के बीच कई अन्य मौकों पर सिंगल्स मैच लड़े गए, मगर ओवेंस दोबारा जीत हासिल नहीं कर पाए। उनके बीच आखिरी सिंगल्स मैच Battleground 2015 में लड़ा गया, जिसमें सीना ने ओवेंस को हराकर अपने WWE यूएस टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।