WWE में 14 बार के चैंपियन रहे ट्रिपल एच (Triple H) पिछले करीब 3 दशकों के समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं। उनके WWE करियर की शुरुआत साल 1995 में हुई, उस समय उन्हें हंटर हेल्म्सली नाम से जाना जाता था और कंपनी में आने के कुछ समय बाद ही उन्हें बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ।
14 बार के WWE चैंपियन रहने के अलावा कई अन्य बड़ी चैंपियनशिप बेल्ट्स जीत चुके हैं। 2 बार Royal Rumble मैच के विजेता और पूर्व 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट के विजेता भी बन चुके हैं। मौजूदा समय की बात करें तो ट्रिपल एच को हार्ट सर्जरी से गुजरना पड़ा, जिससे उनके इन रिंग रिटर्न पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं।
खैर अभी उनकी वापसी के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन उन्होंने अपने करियर में इतना सबकुछ हासिल किया है कि वो अब खुशी खुशी रिटायर हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उनके ऐतिहासिक करियर को ध्यान में रखते हुए उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो ट्रिपल एच को 5 या उससे ज्यादा बार हरा चुके हैं।
WWE दिग्गज द अंडरटेकर
1995 में ट्रिपल एच के WWE डेब्यू के समय तक द अंडरटेकर कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे। उनका किसी सिंगल्स मैच में पहली बार आमना-सामना Kuwait Cup टूर्नामेंट 1996 के सेमीफाइनल में हुआ, जिसमें ट्रिपल एच विजयी रहे थे। Raw और SmackDown के कई एपिसोड्स के अलावा भी दोनों साल के कई बड़े-इवेंट्स में आमने-सामने आ चुके हैं।
केवल WrestleMania की ही बात करें तो ट्रिपल एच और अंडरटेकर के बीच 3 मैच लड़े जा चुके हैं। उनके बीच साल के सबसे बड़े शो में हुए सभी मैच जबरदस्त रहे, लेकिन WrestleMania 28 का मुकाबला सबसे खास और धमाकेदार रहा। 2012 में हुए इस मैच को 'The End of an Era' की संज्ञा दी गई थी और वाकई में इसे ऐसे प्रदर्शित किया गया, जैसे एक युग का अंत हो रहा हो।
रैंडी ऑर्टन
WWE में ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक रहे। असल में Evolution (ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन, रिक फ्लेयर और बतिस्ता) में ट्रिपल एच और ऑर्टन एक-दूसरे के पार्टनर थे, लेकिन आगे चलकर ऑर्टन ही इस ग्रुप से अलग होने वाले सबसे पहले मेंबर बने।
उस दौरान द वाइपर को द गेम के खिलाफ कई बड़े मैचों में जीत मिली। Judgement Day 2008 से लेकर WrestleMania 25 के उनके मैच यादगार रहे, लेकिन No Mercy 2007 की उनकी भिड़ंत ऐतिहासिक रही, जिसमें ऑर्टन को अपने करियर के सबसे धमाकेदार मैचों में से एक मिला था।
कर्ट एंगल
कर्ट एंगल 1990 के दशक के अंतिम सालों तक WWE के बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे। ट्रिपल एच के साथ उनका सबसे पहला सिंगल्स मैच Unforgiven 2000 में हुआ, जिसमें द गेम विजयी रहे। मगर एंगल की ट्रिपल एच पर पहली जीत साल 2000 के अक्टूबर महीने के एक Raw एपिसोड में आई। उनकी ये दुश्मनी अगले कई महीनों तक जारी रही, जिसके अधिकतर मैचों में एंगल विजयी रहे। Royal Rumble 2001 के अलावा Raw और SmackDown में दोनों के बीच हुए मुकाबले यादगार बने।
द रॉक
जब WWE में रहे द रॉक के सबसे बड़े दुश्मनों की बात की जाए, उनमें ट्रिपल एच का नाम भी लिया जाता है। 1997 के समय द रॉक को रॉकी मेविया के नाम से जाना जाता था, उस समय वो ट्रिपल एच को हराकर अपने करियर में सबसे पहली बार WWE आईसी चैंपियन बने थे।
उनके बीच ढेरों मुकाबले लड़े जा चुके हैं, जिनमें से Judgement Day 2000 और SummerSlam 1998 के मैच सबसे ज्यादा धमाकेदार साबित हुए। उनके बीच आखिरी सिंगल्स मैच साल 2002 के एक Raw एपिसोड में लड़ा गया, जो नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया था।