WWE में 14 बार के चैंपियन रहे ट्रिपल एच (Triple H) पिछले करीब 3 दशकों के समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं। उनके WWE करियर की शुरुआत साल 1995 में हुई, उस समय उन्हें हंटर हेल्म्सली नाम से जाना जाता था और कंपनी में आने के कुछ समय बाद ही उन्हें बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ।14 बार के WWE चैंपियन रहने के अलावा कई अन्य बड़ी चैंपियनशिप बेल्ट्स जीत चुके हैं। 2 बार Royal Rumble मैच के विजेता और पूर्व 'किंग ऑफ द रिंग' टूर्नामेंट के विजेता भी बन चुके हैं। मौजूदा समय की बात करें तो ट्रिपल एच को हार्ट सर्जरी से गुजरना पड़ा, जिससे उनके इन रिंग रिटर्न पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं।खैर अभी उनकी वापसी के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन उन्होंने अपने करियर में इतना सबकुछ हासिल किया है कि वो अब खुशी खुशी रिटायर हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम उनके ऐतिहासिक करियर को ध्यान में रखते हुए उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो ट्रिपल एच को 5 या उससे ज्यादा बार हरा चुके हैं।WWE दिग्गज द अंडरटेकरJTE@JTEonYTThe Undertaker vs Triple H from WrestleMania 27 is one of the most underrated matches in WWE history. Legit this was a true classic that never gets talked about.12:46 PM · Jan 17, 202136343The Undertaker vs Triple H from WrestleMania 27 is one of the most underrated matches in WWE history. Legit this was a true classic that never gets talked about. https://t.co/a83YmbAM2f1995 में ट्रिपल एच के WWE डेब्यू के समय तक द अंडरटेकर कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके थे। उनका किसी सिंगल्स मैच में पहली बार आमना-सामना Kuwait Cup टूर्नामेंट 1996 के सेमीफाइनल में हुआ, जिसमें ट्रिपल एच विजयी रहे थे। Raw और SmackDown के कई एपिसोड्स के अलावा भी दोनों साल के कई बड़े-इवेंट्स में आमने-सामने आ चुके हैं।Cageside Seats@cagesideseatsCageside Community Star Ratings: Undertaker vs. Triple H cagesideseats.com/wwe/2018/10/6/…5:30 AM · Oct 7, 201831Cageside Community Star Ratings: Undertaker vs. Triple H cagesideseats.com/wwe/2018/10/6/… https://t.co/aHhULQsNmYकेवल WrestleMania की ही बात करें तो ट्रिपल एच और अंडरटेकर के बीच 3 मैच लड़े जा चुके हैं। उनके बीच साल के सबसे बड़े शो में हुए सभी मैच जबरदस्त रहे, लेकिन WrestleMania 28 का मुकाबला सबसे खास और धमाकेदार रहा। 2012 में हुए इस मैच को 'The End of an Era' की संज्ञा दी गई थी और वाकई में इसे ऐसे प्रदर्शित किया गया, जैसे एक युग का अंत हो रहा हो।