WWE में पिछले कुछ समय में एक बार फिर बड़ी संख्या में सुपरस्टार्स को रिलीज किया गया है। इस वजह से रोस्टर में काफी बदलाव आ चुका है और कुछ बड़े स्टार्स के रिलीज होने के कारण अन्य सुपरस्टार्स के लिए कंपनी में सफलता के रास्ते खुल गए हैं। उदाहरण के लिए, नाया जैक्स (Nia Jax) के रिलीज किये जाने के बाद डूड्रॉप (Doudrop) को हील सुपरस्टार के रूप में पुश मिलने की शुरूआत हो चुकी है। बता दें, डूड्रॉप ने हाल ही में बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) पर जबरदस्त हमला करते हुए हील टर्न लिया था।इसके अलावा कई ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जिनका कुछ महीने पहले ठीक तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था और फैंस उनकी खराब बुकिंग से खुश नहीं थे लेकिन इनमें से कुछ सुपरस्टार्स को पिछले कुछ समय में बड़ा पुश दिया गया है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे ही सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें पिछले कुछ समय में बड़ा पुश दिया गया है।4- WWE में पिछले कुछ समय में ऑस्टिन थ्योरी को बड़ा पुश दिया गया है View this post on Instagram Instagram Postऑस्टिन थ्योरी अभी केवल 24 साल के हैं लेकिन इतनी कम उम्र में ही उन्हें WWE में बड़ा पुश मिलना शुरू हो चुका है। इस साल हुए WWE ड्राफ्ट में थ्योरी को Raw का हिस्सा बनाया गया था। इसके बाद थ्योरी ने रेड ब्रांड के एक एपिसोड के दौरान जैफ हार्डी पर हमला किया था और थ्योरी, जैफ के खिलाफ मैच लड़ते हुए उन्हें हराने में भी कामयाब रहे थे। बता दें, हाल ही में थ्योरी को बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ है और उन्हें रे मिस्टीरियो की जगह Survivor Series में टीम Raw में शामिल किया गया था।यही नहीं, क्लियोपैट्रा ऐग स्टोरीलाइन में भी थ्योरी का इस्तेमाल किया गया और पिछले हफ्ते Raw में थ्योरी को बिग ई के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला था। भले ही, थ्योरी यह मैच नहीं जीत पाए लेकिन इस मैच में उन्होंने बिग ई को काफी टक्कर दी थी। ऐसा लग रहा है कि थ्योरी को आने वाले समय में भी बड़ा पुश मिलना जारी रह सकता है।