WWE को वर्तमान समय में AEW से काफी टक्कर मिल रही है। हालांकि, अभी भी WWE प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के शिखर पर मौजूद है। WWE को टॉप पर बनाए रखने में इस कंपनी के सुपरस्टार्स का बहुत बड़ा हाथ रहा है जो मैचों को मनोरंजक बनाने के लिए खतरा मोल लेने से भी नहीं चूकते हैं। हालांकि, WWE सुपरस्टार्स ने कई सालों की ट्रेनिंग ले रखी होती है इसलिए मैचों के दौरान वह अकसर खुद को चोटिल होने से बचा लेते हैं।WWE में कई ऐसे भी पल देखने को मिल चुके हैं जब सुपरस्टार्स मैचों के दौरान खुद को चोटिल होने से रोक नहीं पाए थे और इस वजह से उन्हें लंबे समय तक एक्शन से दूर रहना पड़ा था। देखा जाए तो सुपरस्टार्स का चोटिल होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण होता है और इस वजह से कई बार उनके पुश पर रोक भी लग जाती है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि वर्तमान समय में चोटिल हैं।4- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले के मैनेजर MVPWWE@WWEBREAKING: Due to an RKO from @RandyOrton this past Monday night on #WWERaw, @The305MVP suffered a broken rib and is out indefinitely.8:09 AM · Sep 17, 2021112681072BREAKING: Due to an RKO from @RandyOrton this past Monday night on #WWERaw, @The305MVP suffered a broken rib and is out indefinitely. https://t.co/PbBPL0W1S7MVP वर्तमान समय में Raw में बॉबी लैश्ले के मैनेजर की भूमिका में हैं। बता दें, इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप मैच में बॉबी लैश्ले ने रैंडी ऑर्टन का सामना किया था। इसी मैच के दौरान रैंडी ऑर्टन ने रिंगसाइड पर MVP को RKO दे दिया था। अब WWE ने खुलासा किया है कि ऑर्टन द्वारा RKO दिए जाने की वजह से MVP की पसली टूट चुकी है। View this post on Instagram A post shared by The 305 MVP (@the305mvp)इस वजह से MVP लंबे समय तक एक्शन में दिखाई नहीं देंगे। हालांकि, अगर MVP चोट की वजह से Raw में नजर नहीं आने वाले हैं तो यह बॉबी लैश्ले के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा। बता दें, बॉबी लैश्ले को MVP के साथ आने के बाद ही WWE में बड़ा पुश मिलना शुरू हुआ था। अगर MVP कुछ समय तक Raw में नजर नहीं आने वाले हैं तो यह देखना रोचक होगा कि लैश्ले उनकी अनुपस्थिति में किस तरह परफॉर्म करने वाले हैं।