WWE में पिछले कई सालों में कुछ ऐसे कैरेक्टर चेंज देखने को मिलें हैं जिनके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। उदाहरण के लिए, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के हील टर्न और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बेबीफेस टर्न के बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। बता दें, सुपरस्टार्स जब भी अपने कैरेक्टर में बदलाव करते हैं तो उनके हाव-भाव से लेकर रिंग में उनके द्वारा की जाने वाली हरकतों में भी बदलाव देखने को मिलता है।देखा जाए तो बेबीफेस और हील सुपरस्टार्स में बहुत बड़ा अंतर होता है और जहां अधिकतर बेबीफेस सुपरस्टार्स खुद के दम पर मैच जीतना चाहते हैं, वहीं, हील सुपरस्टार्स मैच जीतने के लिए चीटिंग का सहारा लेने से भी पीछे नहीं हटते हैं। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि अपने मैचों के दौरान चीटिंग करने के लिए जाने जाते हैं।4- WWE Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार बैकी लिंच ने इस साल SummerSlam में चौंकाने वाली वापसी की थी और वापसी के तुरंत बाद उन्हें SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में बियांका ब्लेयर का सामना करने का मौका मिला था। इस मैच में बैकी ने धोखे से बियांका पर हमला करने के बाद उन्हें हराते हुए मैच जीत लिया था। इसके बाद भी बैकी चीटिंग करके कई मैच जीत चुकी हैं। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के दौरान बैकी ने लिव मॉर्गन के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल डिफेंड किया था। इस मैच में भी बैकी ने चीटिंग की थी और उन्होंने रोप्स का इस्तेमाल करके लिव मॉर्गन को पिन करके मैच जीता था। इससे पहले बैकी ने Survivor Series 2021 और Crown Jewel 2021 में कुछ इसी तरह चीटिंग करके मैच जीता था। ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में भी बैकी मैच जीतने के लिए चीटिंग का सहारा लेना जारी रख सकती हैं।