कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स के AEW जॉइन करने की वजह से WWE के लिए मुश्किलें खड़ी हो चुकी हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि WWE ने अपने कुछ बड़े सुपरस्टार्स को AEW में जाने से नहीं रोका हो लेकिन उनके रोकने के बावजूद भी एडम कोल (Adam Cole) और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) जैसे सुपरस्टार्स ने कंपनी छोड़ दी थी। यह बात तो पक्की है कि इन सुपरस्टार्स के AEW जॉइन करने की वजह से WWE को काफी नुकसान होने वाला है।ऐसा लग रहा है कि कई वर्तमान सुपरस्टार्स भी आने वाले समय में कई पूर्व सुपरस्टार्स के नक्शे-कदम पर चलते हुए कंपनी छोड़ सकते हैं। इस बात की संभावना ज्यादा है कि कंपनी छोड़ने वाले सुपरस्टार्स AEW ही जॉइन करने का फैसला करेंगे। बता दें, वर्तमान समय में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कंपनी छोड़ सकते हैं।4- WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस अगले साल कंपनी छोड़ सकते हैं View this post on Instagram A post shared by Kevin Owens Fanpage. (@kevinowensite)WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस का कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म होने वाला है और रिपोर्ट्स की माने तो ओवेंस साल 2022 की शुरुआत में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद कंपनी छोड़ने का फैसला कर सकते हैं। ऐसा लग रहा है कि ओवेंस कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद AEW जॉइन कर सकते हैं। खुद ओवेंस ने ट्वीट करके AEW जॉइन करने के संकेत दिए थे, हालांकि, बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया था।It’s awesome when good things happen to good people but it’s even better when good things happen to great people.— Kevin (@FightOwensFight) September 6, 2021देखा जाए तो ओवेंस पिछले कई सालों से WWE का हिस्सा हैं और वो शायद WWE छोड़कर किसी दूसरे कंपनी के जरिए अपने रेसलिंग करियर की नई शुरुआत करना चाहेंगे। वैसे भी, ओवेंस को पिछले कुछ समय में कुछ खास करने का मौका नहीं मिला है और वर्तमान समय में वह हैप्पी कॉर्बिन के साथ फ्यूड का हिस्सा हैं। यही कारण है कि ओवेंस का कंपनी छोड़ना उनके करियर के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है।