3- पूर्व WWE सुपरस्टार एंड्राडे
WWE द्वारा जेलिना वेगा को रिलीज किये जाने की वजह से एंड्राडे को टेलीविजन से हटा दिया गया था। बता दें, वेगा उस वक्त एंड्राडे की मैनेजर हुआ करती थीं। हालांकि, जब एंड्राडे की लंबे समय तक WWE टीवी पर वापसी नहीं हुई तो उन्होंने अपने रिलीज की मांग कर दी।
शुरूआत में WWE ने एंड्राडे के रिलीज की मांग खारिज कर दी थी लेकिन एंड्राडे द्वारा बार-बार मांग किये जाने के बाद कंपनी को मजबूरन उन्हें रिलीज करना पड़ा था। वर्तमान समय में एंड्राडे AEW का हिस्सा बन चुके हैं।
2- पूर्व WWE सुपरस्टार एडम कोल
SummerSlam 2021 वीकेंड के दौरान एडम कोल का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया था। खबर थी कि कोल की विंस मैकमैहन के साथ मीटिंग हुई थी और विंस, कोल को कंपनी से जाने नहीं देना चाहते थे। हालांकि, विंस मैकमैहन, कोल को WWE से जाने से नहीं रोक पाए।
WWE छोड़ने के बाद कोल हाल ही में संपन्न हुए AEW All Out पीपीवी में डेब्यू करते हुए दिखाई दिए थे। डेब्यू के बाद कोल ने सबको हैरान करते हुए कैनी ओमेगा की टीम से हाथ मिला लिया।