WWE में इस साल बड़ी संख्या में NXT सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर डेब्यू कराया गया था। हालांकि, अधिकतर NXT सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर डेब्यू करना काफी बेकार साबित हुआ क्योंकि मेन रोस्टर डेब्यू के कुछ समय बाद कई सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया गया। हालांकि, डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) जैसे NXT के कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स भी हैं जिन्हें इस साल मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद काफी अच्छी बुकिंग दी गई है।
वहीं, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्हें मेन रोस्टर डेब्यू किये हुए लंबा वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक मेन रोस्टर में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। यह कहना मुश्किल है कि WWE ने इन सुपरस्टार्स के लिए क्या प्लान बना रखा है और कब इन सुपरस्टार्स को पुश मिलने की शुरुआत होगी। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे ही सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही ठीक तरह इस्तेमाल नहीं किया गया है।
4- WWE सुपरस्टार टी-बार को मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही ठीक तरह इस्तेमाल नहीं किया गया है
WWE सुपरस्टार टी-बार ने मेन रोस्टर में रेट्रीब्यूशन फैक्शन मेंबर के रूप में डेब्यू किया था। हालांकि, इस फैक्शन को मेन रोस्टर में सफलता नहीं मिली इसलिए अंत में इस फैक्शन को तोड़ दिया गया। इसके बाद कुछ समय के लिए टी-बार, मेस के साथ मिलकर काम करते हुए दिखाई दिए थे लेकिन टीम के रूप में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। वहीं, इस साल हुए ड्राफ्ट में टी-बार को मेस से अलग कर दिया गया था।
वर्तमान समय में टी-बार Raw का हिस्सा हैं और कुछ समय पहले वो यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। प्रीस्ट के खिलाफ मैचों में टी-बार से बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली थी, हालांकि, इसके बावजूद भी उन्हें पुश नहीं दिया गया। ऐसा लग रहा है कि फिलहाल WWE का टी-बार को पुश देने का कोई प्लान नहीं है।
3- WWE सुपरस्टार मेस
WWE सुपरस्टार मेस, टी-बार के टैग टीम पार्टनर रह चुके हैं और वो भी रेट्रीब्यूशन मेंबर रह चुके हैं। वो एक और सुपरस्टार हैं जिनका मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही ठीक तरह इस्तेमाल नहीं हुआ है। बता दें, मेस ज्यादा WWE Main Event में मैच लड़ते हुए दिखाई देते हैं।
इस साल ड्राफ्ट में मेस को SmackDown का हिस्सा बनाया गया था। मेस को पिछले हफ्ते SmackDown में हुए बैटल रॉयल मैच में जरूर मौका मिला था लेकिन मेस यह मैच नहीं जीत पाए थे। यह देखना रोचक होगा कि मेस को ब्लू ब्रांड में कब मौके मिलना शुरू होते हैं।
2- WWE सुपरस्टार शैंकी
WWE सुपरस्टार शैंकी का इस साल Raw के जरिए मेन रोस्टर डेब्यू देखने को मिला था। हालांकि, इस ब्रांड में शैंकी का कुछ खास इस्तेमाल नहीं हुआ था और जिंदर के ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ फ्यूड के दौरान शैंकी को कमजोर सुपरस्टार के रूप में पेश किया गया था। वहीं, इस साल हुए ड्राफ्ट में शैंकी को जिंदर महल के साथ SmackDown का हिस्सा बना दिया गया था।
कुछ हफ्ते पहले ब्लू ब्रांड में जिंदर महल & शैंकी के Hit Row के खिलाफ फ्यूड शुरू होने के संकेत दिए गए थे, हालांकि, अब Hit Row को रिलीज किया जा चुका है। बता दें, शैंकी Survivor Series और पिछले हफ्ते SmackDown में हुए दोनों बैटल रॉयल मैचों में मौजूद थे लेकिन इन दोनों ही मैचों में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे।
1- WWE सुपरस्टार कमांडर अजीज
WWE सुपरस्टार कमांडर अजीज ने Raw अंडरग्राउंड में डाबा काटो के रूप में काफी प्रभावित किया था और इसके बाद उन्होंने WrestleMania 37 के जरिए अपना ऑफिशियल मेन रोस्टर डेब्यू किया था। हालांकि, डेब्यू के बाद से ही अजीज को कुछ खास बुकिंग नहीं मिली है।
बता दें, मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही अजीज, अपोलो क्रूज की टीम का हिस्सा हैं लेकिन क्रूज के साथ रहने से उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी का इन दोनों सुपरस्टार्स को अलग करने का अभी कोई प्लान नहीं है और संभव है कि अजीज को पुश के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।