WWE में इस साल बड़ी संख्या में NXT सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर डेब्यू कराया गया था। हालांकि, अधिकतर NXT सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर डेब्यू करना काफी बेकार साबित हुआ क्योंकि मेन रोस्टर डेब्यू के कुछ समय बाद कई सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया गया। हालांकि, डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) जैसे NXT के कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स भी हैं जिन्हें इस साल मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद काफी अच्छी बुकिंग दी गई है।वहीं, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्हें मेन रोस्टर डेब्यू किये हुए लंबा वक्त बीत चुका है लेकिन अभी तक मेन रोस्टर में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। यह कहना मुश्किल है कि WWE ने इन सुपरस्टार्स के लिए क्या प्लान बना रखा है और कब इन सुपरस्टार्स को पुश मिलने की शुरुआत होगी। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे ही सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही ठीक तरह इस्तेमाल नहीं किया गया है।4- WWE सुपरस्टार टी-बार को मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही ठीक तरह इस्तेमाल नहीं किया गया है View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार टी-बार ने मेन रोस्टर में रेट्रीब्यूशन फैक्शन मेंबर के रूप में डेब्यू किया था। हालांकि, इस फैक्शन को मेन रोस्टर में सफलता नहीं मिली इसलिए अंत में इस फैक्शन को तोड़ दिया गया। इसके बाद कुछ समय के लिए टी-बार, मेस के साथ मिलकर काम करते हुए दिखाई दिए थे लेकिन टीम के रूप में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। वहीं, इस साल हुए ड्राफ्ट में टी-बार को मेस से अलग कर दिया गया था।WWE on FOX@WWEonFOXAnd @TBARRetribution is 6' 7". #WWERaw (via @WWE) 6:52 AM · Oct 26, 202160464And @TBARRetribution is 6' 7". #WWERaw (via @WWE) https://t.co/6wI5DxMC7Jवर्तमान समय में टी-बार Raw का हिस्सा हैं और कुछ समय पहले वो यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। प्रीस्ट के खिलाफ मैचों में टी-बार से बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली थी, हालांकि, इसके बावजूद भी उन्हें पुश नहीं दिया गया। ऐसा लग रहा है कि फिलहाल WWE का टी-बार को पुश देने का कोई प्लान नहीं है।