WWE में हर साल कई NXT सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर डेब्यू कराया जाता है। बता दें, कंपनी फ्यूचर के लिए नए स्टार्स तैयार करने और प्रोग्रामिंग में नयापन लाने के लिए NXT सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर में डेब्यू कराने का फैसला करती है। इस साल भी डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest), कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) जैसे कई NXT सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया गया।
कई NXT सुपरस्टार्स मेन रोस्टर में आने के बाद काफी लोकप्रिय हो जाते हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिन्हें मेन रोस्टर में आने के बाद काफी खराब बुकिंग मिलती है और इस वजह से इन सुपरस्टार्स को काफी नुकसान होता है। वर्तमान समय में भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके मेन रोस्टर में कदम रखने के बाद से ही उन्हें सही तरह बुक नहीं किया गया है। इस आर्टिकल में हम WWE के ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही उनका सही तरह इस्तेमाल नहीं हुआ है।
4- WWE सुपरस्टार कमांडर अजीज को मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही कुछ खास बुकिंग नहीं मिली है
कमांडर अजीज ने WWE WrestleMania 37 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू करते हुए अपोलो क्रूज को आईसी चैंपियन बनने में मदद की थी। ऐसा लग रहा था कि अजीज को मॉन्स्टर के रूप में बुकिंग मिल सकती है। हालांकि, अजीज को उनके डेब्यू के बाद से ही सही तरह इस्तेमाल नहीं किया गया है और अपोलो क्रूज की टीम का हिस्सा रहने से उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हुआ है।
हालांकि, ऐसा लग रहा है कि कंपनी का कमांडर अजीज को अपोलो क्रूज से अलग करने का अभी कोई प्लान नहीं है। बता दें, कमांडर अजीज के रूप में डेब्यू करने से पहले अजीज, डाबा काटो के रूप में Raw अंडरग्राउंड में दिखाई दिए थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि Raw अंडरग्राउंड में अजीज का बेहतर इस्तेमाल हुआ था और वो इस शो का मुख्य चेहरा हुआ करते थे।
3- WWE सुपरस्टार टोनी स्टॉर्म को अभी तक मेन रोस्टर में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं
WWE सुपरस्टार टोनी स्टॉर्म ने 23 जुलाई को SmackDown के एक एपिसोड के दौरान डेब्यू करते हुए जेलिना वेगा को हराया था। ऐसा लग रहा था कि टोनी को बड़ा पुश मिल सकता है, हालांकि, टोनी को पुश नहीं मिला और डेब्यू के बाद से ही टोनी को ऑन-स्क्रीन काफी कम समय बिताने का मौका मिला है।
टोनी काफी टैलेंटेड सुपरस्टार हैं इसलिए उनका इस तरह इस्तेमाल किया जाना हैरान करता है। हम उम्मीद करेंगे कि आने वाले समय में ब्लू ब्रांड में टोनी स्टॉर्म को बेहतर बुकिंग मिले।
2- WWE सुपरस्टार टी-बार
WWE सुपरस्टार टी-बार ने रेट्रीब्यूशन के रूप में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था। हालांकि, इसके फैक्शन को उतनी सफलता नहीं मिली और अंत में यह फैक्शन टूट गई। फैक्शन टूटने के बाद भी टी-बार को कुछ खास बुकिंग नहीं मिली लेकिन टी-बार बेहतर बुकिंग डिजर्व करते हैं।
टी-बार ने हाल ही में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ लड़े दो शानदार मैच के जरिए खुद को साबित किया था और ऐसा लगा था कि टी-बार को यूएस चैंपियनशिप पिक्चर में आने का मौका मिल सकता है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि टी-बार के बजाए अपोलो क्रूज को यूएस चैंपियनशिप पिक्चर में मौका मिलेगा।
1- WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस
कैरियन क्रॉस की WWE मेन रोस्टर में सही शुरूआत नहीं हुई थी और पहले ही मैच में क्रॉस को जैफ हार्डी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद क्रॉस को डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुक तो किया गया लेकिन उनके एंट्रेस और कॉस्टयूम में काफी बदलाव किया गया।
हालांकि, फैंस को यह बदलाव पसंद नहीं आया। यही कारण है कि क्रॉस मेन रोस्टर में अभी तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। पिछले कुछ हफ्तों में क्रॉस को Raw में मैच लड़ने का भी मौका नहीं मिला है और क्रॉस का मेन रोस्टर में पहला फ्यूड शुरू होना अभी बाकी है। यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में क्रॉस को किस तरह की बुकिंग मिलने वाली है।