WWE में हर साल कई NXT सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर डेब्यू कराया जाता है। बता दें, कंपनी फ्यूचर के लिए नए स्टार्स तैयार करने और प्रोग्रामिंग में नयापन लाने के लिए NXT सुपरस्टार्स का मेन रोस्टर में डेब्यू कराने का फैसला करती है। इस साल भी डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest), कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) जैसे कई NXT सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया गया।कई NXT सुपरस्टार्स मेन रोस्टर में आने के बाद काफी लोकप्रिय हो जाते हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिन्हें मेन रोस्टर में आने के बाद काफी खराब बुकिंग मिलती है और इस वजह से इन सुपरस्टार्स को काफी नुकसान होता है। वर्तमान समय में भी कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके मेन रोस्टर में कदम रखने के बाद से ही उन्हें सही तरह बुक नहीं किया गया है। इस आर्टिकल में हम WWE के ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही उनका सही तरह इस्तेमाल नहीं हुआ है।4- WWE सुपरस्टार कमांडर अजीज को मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद से ही कुछ खास बुकिंग नहीं मिली है View this post on Instagram A post shared by Babatunde Aiyegbusi (@commanderazeezwwe)कमांडर अजीज ने WWE WrestleMania 37 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू करते हुए अपोलो क्रूज को आईसी चैंपियन बनने में मदद की थी। ऐसा लग रहा था कि अजीज को मॉन्स्टर के रूप में बुकिंग मिल सकती है। हालांकि, अजीज को उनके डेब्यू के बाद से ही सही तरह इस्तेमाल नहीं किया गया है और अपोलो क्रूज की टीम का हिस्सा रहने से उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हुआ है।हालांकि, ऐसा लग रहा है कि कंपनी का कमांडर अजीज को अपोलो क्रूज से अलग करने का अभी कोई प्लान नहीं है। बता दें, कमांडर अजीज के रूप में डेब्यू करने से पहले अजीज, डाबा काटो के रूप में Raw अंडरग्राउंड में दिखाई दिए थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि Raw अंडरग्राउंड में अजीज का बेहतर इस्तेमाल हुआ था और वो इस शो का मुख्य चेहरा हुआ करते थे।