#)MVP
Ad
Ad
MVP ने साल 2018 में WWE में वापसी की थी, शुरुआत में उन्हें एक फुल-टाइम इन-रिंग परफॉर्मर के रूप में दिखाया गया। लेकिन 2020 में उन्होंने बॉबी लैश्ले के साथ आकर द हर्ट बिजनेस नाम के फैक्शन की शुरुआत की। उन्होंने इस साल बहुत कम मैच लड़े हैं और अभी तक अपना आखिरी मैच उन्होंने सितंबर महीने के एक Raw एपिसोड में लड़ा था।
असल में उनके काफी समय तक इन रिंग एक्शन से दूर रहने का एक कारण यह भी रहा कि उन्हें एक मैच के दौरान रिब्स के हिस्से पर चोट आ गई थी। चोट से उबरने के बाद वो नवंबर में ही वापसी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई मैच लड़ने रिंग में नहीं उतरे हैं।
Edited by Aakanksha