WWE पिछले डेढ़ साल के अंदर काफी संख्या में रेसलर्स को रिलीज़ कर चुकी है। इसलिए पहले की तुलना में अब कंपनी का रोस्टर बहुत छोटा हो गया है, जहां अधिकतर सुपरस्टार्स को ऑन-स्क्रीन टाइम मिल पा रहा है। आलम यह है कि अब WWE फ्यूचर सुपरस्टार्स को तैयार करने पर भी काफी ध्यान दे रही है।केवल साल 2021 की बात करें तो रिडल, बिग ई और लिव मॉर्गन उन सुपरस्टार्स में शामिल हैं, जिन्हें बहुत बड़ा पुश मिला है। बॉबी लैश्ले, डेमियन प्रीस्ट और टोनी स्टॉर्म ने भी अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है। मगर इस बीच कुछ ऐसे रेसलर्स भी हैं जो काफी समय से ऑन-स्क्रीन भी नजर नहीं आए हैं।कोई चोटिल है तो कोई अलग तरीके की समस्या से जूझ रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने पिछले 3 या उससे ज्यादा महीने से कोई मैच नहीं लड़ा है।#)WWE सुपरस्टार असुकाGellman@SCUncensoredThis photo on the @WWEAsuka autograph card is amazing.9:21 AM · Dec 22, 202124817This photo on the @WWEAsuka autograph card is amazing. https://t.co/GQ6ScmxKqzअसुका पिछले साल SummerSlam में साशा बैंक्स को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बनी थीं। यह टाइटल अगले 7 महीनों से भी ज्यादा समय तक उनके पास रहा और इस दौरान कई बार उन्होंने अपने टाइटल को डिफेंड भी किया। आखिरकार WrestleMania 37 में रिया रिप्ली उन्हें हराकर अपने करियर में पहली बार Raw विमेंस चैंपियन बनीं।असुका उसके कुछ समय बाद तक चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल रहीं। WrestleMania Backlash में हार मिली और उनका अभी तक का आखिरी मैच विमेंस Money in the Bank (MITB) लैडर मैच रहा, जिसमें निकी A.S.H जीत दर्ज कर मिस Money in the Bank बनी थीं।Asuka, Kairi Sane, & Io Shirai Fan@Asuka_Kairi_IoAsuka at Money In The Bank 202110:16 AM · Jul 19, 202161Asuka at Money In The Bank 2021 https://t.co/PIPg2biofvआपको याद दिला दें कि MITB मैच जुलाई के महीने में हुआ था और उसके बाद से ही असुका को ऑन-स्क्रीन नहीं देखा गया है। कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि असुका पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनके WWE टीवी पर नजर ना आने का कारण यह है कि क्रिएटिव टीम के पास अभी उनके लिए कोई प्लान मौजूद नहीं हैं।