WWE में इस वक्त अगर कोई बड़ा रेसलर है तो वो कोई और नहीं WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) हैं। रोमन रेंस ने WWE में पिछले साल समरस्लैम (SummerSlam) के अंत में वापसी की थी। जिसके बाद उन्होंने WWE का खिताब अपने नाम किया। रोमन रेंस जबसे यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं तभी से उन्हें कोई हरा नहीं पाया है।कई रेसलर्स ने जीत का दावा किया लेकिन सभी दावे खोखले नजर आए। Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर ने भी जीत के लिए रोमन रेंस को चैलेंज किया था लेकिन वो भी नाकाम रहे। यहां हम आपको बताने वाले हैं उन रेसलर्स के बारे में जो रोमन रेंस को असल में हरा सकते हैं।WWE@WWEWhen @BrockLesnar was leaving Saudi Arabia, Brock was quoted saying, “The moment I arrive at SmackDown, I will beat Roman Reigns senseless.” 👀 #WWECrownJewel03:30 AM · Oct 22, 2021100851264When @BrockLesnar was leaving Saudi Arabia, Brock was quoted saying, “The moment I arrive at SmackDown, I will beat Roman Reigns senseless.” 👀 #WWECrownJewel https://t.co/Mu9YQlVDw74) ब्रॉन ब्रेकर WWE में रोमन रेंस को हरा सकते हैंWWE NXT डेब्यू के बाद से ब्रॉन ब्रेकर की चर्चा हर जगह होने लगी क्योंकि उनका रिंग स्टाइल और स्किल्स दोनों ही जबरदस्त दिखी। ब्रॉन ब्रेकर के पास रेसलिंग की अच्छी कला है जिसको फैंस और प्रो रेसलिंग बिजनेस में पसंद किया जाता है। ब्रॉन अच्छे प्रोमो देते हैं जैसे उनके अंकल स्कॉट स्टाइनर दिया करते थे। ब्रॉन ने अपने स्टाइल से खुद को बहुत जल्द एक मेन इवेंट रेसलर बना लिया है। ऐसा माना जाता है कि WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ मैच हो सकता है। अगर ऐसा होता हो असल में ट्रायबल चीफ रोमन रेंस की हार हो सकती है।3)- डीमन बैलर रीमैच में रोमन रेंस को हरा सकते हैंWWE@WWE“The Demon” @FinnBalor has risen! @WWERomanReigns @HeymanHustle #ExtremeRules07:34 AM · Sep 25, 20212385511“The Demon” @FinnBalor has risen! @WWERomanReigns @HeymanHustle #ExtremeRules https://t.co/zgVJNG3jQwडीमन किंग यानी फिन बैलर WWE का एक बड़ा नाम है लेकिन रोमन रेंस को Extreme Rules पीपीवी में वो हरा नहीं पाए। मानों जैसे बैलर का काम अभी अधूरा है। बता दें कि जब पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लाया गया था जब क्वालीफाइंग राउंड में फिन बैलर ने रोमन रेंस को हराया था। जिसके बाद फिन बैलर WWE में रोमन रेंस को हरा नहीं पाए। अब माना जा रहा है कि फिन बैलर के डीमन अवतार को फिर से एक मौका दिया जा सकता है क्योंकि उनका किरदार ही सिर्फ रोमन रेंस को हरा सकता है।