1- क्या द रॉक को मिलेगा रोमन रेंस के खिलाफ मौका?
Ad
पिछले कुछ वक्त से कयास लगाए जा रहे हैं कि WWE में द रॉक बनाम रोमन रेंस का मैच होने वाला है। कुछ सालों से ये बात भी चल रही है कि WWE WrestleMania में ये बड़ा मैच हो सकता है। हालांकि अभी तक ना इस मैच की खबर आई है । हो सकता है कि ब्लडलाइन जो रोमन रेंस की टीम है उसके साथ स्टोरीलाइन को शुरू किया जाए। WWE द रॉक को एक मौका दें और इसी बीच WWE के सबसे बड़े स्टार की जीत हो जाए। द रॉक वो रेसलर हैं ट्रायबल चीफ की विनिंग स्ट्रीक को असल में तोड़ सकते हैं।
Edited by Mayank Mehta