WWE ने इस महीने एक बार फिर बजट कट किया है और इस बार कंपनी ने 8 सुपरस्टार्स को रिलीज किया है। इस बार कंपनी ने Hit Row (टॉप डोला, अशांटे एडोनिस & ईशा स्कॉट), ड्रेक मेवरिक (Drake Maverick), जॉन मॉरिसन (John Morrison), टीगन नॉक्स (Tegan Nox), शेन थॉर्न (Shane Thorne) और जैक्सन राइकर (Jaxson Ryker) को रिलीज किया है। इससे पहले कंपनी इस महीने की शुरुआत में कैरियन क्रॉस (Karrion Kross), कीथ ली (Keith Lee) जैसे कई सुपरस्टार्स को रिलीज कर चुकी है।अगर साल 2021 की बात की जाए तो WWE इस साल अब तक 80 सुपरस्टार्स को रिलीज कर चुकी है और कंपनी द्वारा इतनी बड़ी संख्या में सुपरस्टार्स को रिलीज किया जाना हैरान करता है। इस साल कंपनी ने अपने टैलेंटेड सुपरस्टार्स को रिलीज करके सही नहीं किया था लेकिन कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हैं जिन्हें साल 2021 में रिलीज करने का कंपनी का फैसला बिल्कुल सही है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें साल 2021 में रिलीज करके कंपनी ने सही किया है।4- पूर्व WWE सुपरस्टार ईवा मैरी को रिलीज करना सही फैसला है View this post on Instagram Instagram Postईवा मैरी की इस साल WWE में वापसी देखने को मिली थी और उनके टेलीविजन पर वापसी से पहले कई वीडियो पैकेज चलाकर उनकी वापसी को हाइप किया गया था। हालांकि, वापसी के बाद मैरी अपने हाइप के अनुसार परफॉर्म नहीं कर पाईं। अधिकतर फैंस ईवा मैरी को उनके साधारण इन-रिंग स्किल्स की वजह से उन्हें पसंद नहीं करते हैं। यही वजह है कि कंपनी का ईवा मैरी को रिलीज करने का फैसला बिल्कुल सही है।बता दें, ईवा मैरी ने WWE में अपनी वापसी डूड्रॉप के साथ की थी। जब डूड्रॉप शुरूआत में ईवा के साथ थी तो इस दौरान ईवा ने उन्हें काफी परेशान किया था और यही कारण है कि डूड्रॉप आगे चलकर ईवा से अलग हो गई थीं। इसके बाद डूड्रॉप कई मैचों में ईवा को हराने में कामयाब भी रही थीं। बता दें, ईवा ने वापसी के बाद सबसे बड़ा मैच Survivor Series में एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ लड़ा था और इस मैच में ईवा की हार हुई थी।