3- पूर्व WWE सुपरस्टार मोजो राउली
मोजो राउली को WWE द्वारा 15 अप्रैल 2021 को रिलीज कर दिया गया था और रिलीज किये जाने से पहले वो 24/7 चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल थे। बता दें, मोजो के WWE करियर का सबसे बड़ा मोमेंट साल 2017 में हुए WrestleMania 33 में आया था जहां वो आंद्रे द जायंट मेमोरियल विजेता बने थे।
हालांकि, मोजो WrestleMania में मिली इस बड़ी जीत का फायदा नहीं उठा सके और उनके करियर के दौरान उन्हें ज्यादातर लोअर कार्ड में इस्तेमाल किया गया था। यही कारण है कि कंपनी द्वारा मोजो राउली को रिलीज करना सही फैसला था।
Edited by Subham Pal