1- पूर्व WWE सुपरस्टार जैक्सन राइकर
WWE मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद जैक्सन राइकर एक ट्वीट की वजह से कंट्रोवर्सी में फंस गए थे और इस वजह से उन्हें लंबे समय के लिए एक्शन से दूर रखा गया। वहीं वापसी के बाद राइकर ने इलायस के साथ टीम बना ली थी लेकिन आगे चलकर इलायस और जैक्सन की जोड़ी टूट गई थी।
इस वजह से जैक्सन को फेस टर्न लेने का मौका मिला था लेकिन बेबीफेस के रूप में पुश दिए जाने के बाद भी जैक्सन फैंस के बीच लोकप्रिय नहीं हो पाए थे। यही वजह है कि कंपनी का राइकर को रिलीज करने का फैसला बिल्कुल सही है।
Edited by Subham Pal