WWE अपने सुपरस्टार्स को फैंस के सामने लोकप्रिय बनाने के लिए कई अलग-अलग तरह के चीज़ों का इस्तेमाल करती है। कई बार सुपरस्टार्स को लोकप्रिय बनाने के लिए उन्हें टॉप स्टार्स के खिलाफ फ्यूड में बुक किया जाता है और कई बार कंपनी सुपरस्टार्स के कैरेक्टर में बदलाव करके भी उन्हें फैंस के बीच लोकप्रिय बनाने की कोशिश करती है। देखा जाए तो पिछले कुछ समय में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) जैसे कई सुपरस्टार्स के कैरेक्टर में बदलाव करने के बाद उनकी लोकप्रियता में भारी इजाफा देखने को मिला था।हालांकि, कई ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जिनके कैरेक्टर में बदलाव करने के बाद WWE उनका सही तरह इस्तेमाल नहीं कर पाई और आखिर में उन्हें रिलीज करने का फैसला किया गया था। इस आर्टिकल में WWE के 4 ऐसे ही पूर्व सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें नए कैरेक्टर में डेब्यू कराने के कुछ समय बाद ही रिलीज कर दिया गया था।4- पूर्व WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक को नए कैरेक्टर में डेब्यू कराने के कुछ समय बाद रिलीज कर दिया गयाWWE में एलिस्टर ब्लैक को पिछले साल टेलीविजन से हटा दिया गया था और कुछ महीनों तक उनका इस्तेमाल ना किये जाने के बाद आखिरकार उनकी साल 2021 में नए कैरेक्टर में वापसी देखने को मिली थी। वापसी होने के बाद ब्लैक बैकस्टेज से कई प्रोमो देते हुए दिखाई दिए थे और ऐसा लग रहा था कि उन्हें इस नए कैरेक्टर में बड़ा पुश दिया जाने वाला है। View this post on Instagram Instagram Postइसके बाद ब्लैक ने मई 2021 में SmackDown के एक एपिसोड के दौरान रिंग में वापसी करते हुए बिग ई पर जबरदस्त हमला कर दिया था। ब्लैक द्वारा बिग ई पर हमला करने के बाद ऐसा लगा कि उनका बिग ई के साथ फ्यूड शुरू होने वाला है। हालांकि, ब्लैक के SmackDown में नजर आने के कुछ दिनों के बाद ही उन्हें रिलीज कर दिया गया था। वर्तमान समय में ब्लैक AEW का हिस्सा हैं और उन्होंने WWE द्वारा रिलीज किये जाने के एक महीने बाद ही AEW में डेब्यू कर लिया था।