WWE कई दशकों से रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर मौजूद है और इस रेसलिंग कंपनी के टॉप पर बने रहने में सुपरस्टार्स का बहुत बड़ा हाथ रहा है। हालांकि, जिन सुपरस्टार्स ने WWE को टॉप पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी, उनमें से अधिकतर सुपरस्टार्स रिटायर हो चुके हैं। यही कारण है कि वर्तमान समय में WWE को सफल बनाए रखने की जिम्मेदारी युवा स्टार्स के ऊपर आ गई है।हालांकि, अभी भी कई दिग्गज सुपरस्टार्स हैं जो WWE को सफल बनाए रखने में अपना योगदान दे रहे हैं। इनमें से कुछ दिग्गज सुपरस्टार्स समय-समय पर WWE टेलीविजन पर वापसी करके एक्शन में दिखाई देते हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी दिग्गज सुपरस्टार्स हैं जो नियमित रूप से WWE टेलीविजन पर नजर आते हैं। ऐसा लग रहा है कि कई दिग्गज WWE सुपरस्टार्स आने वाले समय में रिटायर होने का फैसला कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे ही सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि साल 2021 के बाद रिटायर हो सकते हैं।4- WWE लैजेंड गोल्डबर्ग साल 2021 के बाद रिटायर होने का फैसला कर सकते हैं#BobbyLashley just laid out #Goldberg and his son! 😳#SummerSlam pic.twitter.com/EmFj6FR0lY— Abhishek Mudgal (@Ab_Mudgal) August 22, 2021गोल्डबर्ग हाल ही में WWE SummerSlam में बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे। हालांकि, इस मैच में गोल्डबर्ग के चोटिल होने की वजह से रेफरी द्वारा मैच को बीच में ही रोककर बॉबी लैश्ले को विजेता घोषित करना पड़ा था। इस मैच के बाद लैश्ले ने गोल्डबर्ग के बेटे पर भी हमला किया था इसलिए ऐसा लग रहा है कि अभी Raw में लैश्ले और गोल्डबर्ग का फ्यूड जारी रह सकता है। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)वर्तमान समय में गोल्डबर्ग 54 साल के हो चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि उनके रिटायर होने में ज्यादा समय नहीं रह गया है। खुद गोल्डबर्ग ने हाल ही में खुलासा करते हुए कहा था कि WWE के कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से अब उन्हें कुछ ही मैच लड़ने बाकी हैं। इस बात की संभावना ज्यादा है कि WWE के साथ वर्तमान कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद गोल्डबर्ग रिटायरमेंट लेने का फैसला कर लेंगे। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि WWE किस सुपरस्टार को गोल्डबर्ग को रिटायर करने के लिए चुनने वाली है।