WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान बिग ई (Big E) MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के बाद बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को हराते हुए नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। WWE चैंपियन बनने की वजह से अब बिग ई को SmackDown से हटाकर Raw का हिस्सा बना दिया गया है। हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो पहले बिग ई को 4 अक्टूबर को होने जा रहे ड्राफ्ट स्पेशल Raw के एपिसोड के दौरान कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का प्लान था।हालांकि, ऐसा लग रहा है कि Raw के गिरते रेटिंग्स की वजह से समय से पहले बिग ई द्वारा MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन कराया गया है। बता दें, इस साल WWE ड्राफ्ट का आयोजन 1 अक्टूबर को SmackDown और 4 अक्टूबर को Raw के एपिसोड में कराया जाएगा और इस दौरान कई सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी अब शायद WWE ड्राफ्ट के दौरान वापसी हो पाएगी।4- WWE SmackDown सुपरस्टार साशा बैंक्सWWE@WWEIt's BOSS TIME.#SmackDown @SashaBanksWWE7:21 AM · Aug 14, 20214271809It's BOSS TIME.#SmackDown @SashaBanksWWE https://t.co/J5uUMe83nXSummerSlam 2021 के बिल्ड अप के दौरान साशा बैंक्स की वापसी देखने को मिली थी, हालांकि, इस पीपीवी में हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने के बाद साशा एक बार फिर WWE टेलीविजन से गायब हो गई थीं। साशा के अचानक ब्रेक पर जाने की वजह से SummerSlam में बैकी लिंच की वापसी करानी पड़ी थी और इस पीपीवी में बैकी, बियांका ब्लेयर को हराकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रही थीं। View this post on Instagram A post shared by Mercedes Varnado (@sashabankswwe)बता दें, Extreme Rules 2021 के लिए बैकी लिंच vs बियांका ब्लेयर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच की घोषणा की जा चुकी है। ऐसा लग रहा है कि इस मैच में बैकी, बियांका को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहेंगी। वहीं, साशा Extreme Rules के बाद होने जा रहे ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान वापसी करते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री कर सकती हैं। बता दें, ब्लू ब्रांड के इसी एपिसोड के जरिए ड्राफ्ट की शुरुआत होने वाली है।