WWE में कुछ ही समय पहले ड्राफ्ट का आयोजन कराया गया था। इस ड्राफ्ट के दौरान कई सुपरस्टार्स को किसी भी ब्रांड का हिस्सा नहीं बनाया गया था और वो इस वक्त फ्री एजेंट बने हुए हैं। बता दें, ईवा मैरी (Eva Marie), गोल्डबर्ग (Goldberg), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar), बेली (Bayley) जैसे कई सुपरस्टार्स को किसी भी ब्रांड का हिस्सा नहीं बनाया गया। इसके अलावा कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट में किसी ब्रांड का हिस्सा नहीं बनाया गया है जो कि पिछले कुछ समय से ब्रेक पर हैं।कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जिन्हें WWE टेलीविजन पर दिखाई दिए हुए काफी लंबा समय बीत चुका है इसलिए इन सुपरस्टार्स की जल्द-से-जल्द वापसी करानी चाहिए। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि WWE ने इन सुपरस्टार्स की वापसी को लेकर क्या प्लान बना रखा है। इस आर्टिकल में हम WWE के ऐसे ही 4 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी जल्द टेलीविजन पर वापसी करानी चाहिए।4- WWE सुपरस्टार MVP की जल्द टेलीविजन पर वापसी होनी चाहिए View this post on Instagram A post shared by The 305 MVP (@the305mvp)WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान रैंडी ऑर्टन ने रिंगसाइड पर MVP को RKO दे दिया था। इसके बाद WWE ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि MVP को RKO की वजह से रिब इंजरी हो गई है और इस वजह से वह अनिश्चित काल के लिए ब्रेक पर जा चुके हैं। हालांकि, असलियत में MVP ने घुटने की सर्जरी कराने के लिए ब्रेक लिया था। View this post on Instagram A post shared by The 305 MVP (@the305mvp)बता दें, MVP को सर्जरी कराए हुए 3 हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है और अगर वो पूरी तरह फिट हो चुके हैं तो उनकी जल्द-से-जल्द वापसी करा देनी चाहिए। बता दें, MVP की अनुपस्थिति में Raw में हर्ट बिजनेस (बॉबी लैश्ले, सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन) का रीयूनियन देखने को मिला था। हालांकि, अभी भी लैश्ले को MVP की जरूरत है। बता दें, WWE में वर्तमान रन के दौरान बॉबी लैश्ले, MVP के साथ आने के बाद ही मेन इवेंट स्टार बन पाए थे।