WWE का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) है और इस पीपीवी का आयोजन 21 नवंबर (भारत में 22 नवंबर) को होने जा रहा है। जल्द ही इस पीपीवी के लिए WWE के दोनों ब्रांड्स रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) में बिल्ड-अप की शुरूआत देखने को मिल सकती है। बता दें, वर्तमान समय में WWE के कई चैंपियंस को नए चैलेंजर्स मिल चुके हैं, वहीं, कुछ ऐसे भी चैंपियंस हैं जिन्होंने अपने पुराने प्रतिद्वंदी के साथ फ्यूड जारी रखा है।यह बात तो पक्की है कि Survivor Series के बिल्ड-अप के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलने वाली हैं और इस दौरान कई चैंपियंस अपना टाइटल डिफेंड करते हुए भी नजर आ सकते हैं। इनमें से कुछ चैंपियंस के Survivor Series से पहले उनका टाइटल हारने की भी संभावना है। इस आर्टिकल में हम WWE के 4 ऐसे ही चैंपियंस का जिक्र करने वाले हैं जिनके Survivor Series से पहले उनका टाइटल हारने का खतरा बना हुआ है।4- WWE आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा के Survivor Series से पहले उनका टाइटल हारने का खतरा बना हुआ है View this post on Instagram A post shared by Shinsuke Nakamura (@shinsukenakamura)पिछले हफ्ते WWE SmackDown में आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा, हैप्पी कॉर्बिन के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच में कॉर्बिन, मैडकैप मॉस की मदद से शिंस्के नाकामुरा को हराने में कामयाब रहे थे और इस जीत की वजह से कॉर्बिन को नाकामुरा के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलने वाला है। View this post on Instagram A post shared by Shinsuke Nakamura (@shinsukenakamura)ऐसा लग रहा है कि यह चैंपियनशिप मैच Survivor Series से पहले देखने को मिल सकता है। इस बात की संभावना है कि इस मैच में कॉर्बिन, नाकामुरा को हराकर नए आईसी चैंपियन बन सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो कॉर्बिन, नाकामुरा से अपना बदला ले लेंगे। बता दें, कुछ महीने पहले SmackDown में नाकामुरा ने कॉर्बिन को हराकर उनसे क्राउन जीत लिया था। इस हार के बाद से ही कॉर्बिन को बुरे दौर से गुजरना पड़ा था और लॉटरी में बड़ा ईनाम जीतने के बाद कॉर्बिन की स्थिति सामान्य हो पाई थी।