WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से खुद को ट्राइबल चीफ कहते आए हैं और इस नए किरदार में आने के बाद से ही वो यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। उसके बाद से उन्हें अपने अधिकांश सिंगल्स मैचों में जीत मिलती आई है।साल 2020 के अंतिम सत्र में रेंस की दुश्मनी केविन ओवेंस से चल रही थी और ये फ्यूड 2021 में भी जारी रही। उसके बाद इस साल वो डेनियल ब्रायन, ऐज, सिजेरो, जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स के खिलाफ स्टोरीलाइंस में शामिल रह चुके हैं।ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिनका ट्राइबल चीफ से इस साल केवल एक बार ही सामना हो पाया, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो रेंस से कई बार भिड़ चुके हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें रोमन रेंस ने साल 2021 में 2 या उससे ज्यादा बार हराया है।#)WWE हॉल ऑफ फेमर ऐजWrestling Observer@WONF4WReigns vs. Edge vs. Bryan Universal title match set for WrestleMania 37 dlvr.it/RwSXFB7:50 AM · Mar 27, 202119Reigns vs. Edge vs. Bryan Universal title match set for WrestleMania 37 dlvr.it/RwSXFB https://t.co/pOEsubu5X0एक तरफ Royal Rumble 2021 के समय रोमन रेंस अपनी केविन ओवेंस के साथ फ्यूड में व्यस्त थे। वहीं मेंस Royal Rumble मैच को जीतने के कुछ समय बाद ऐज ने WrestleMania 37 के लिए WWE यूनिवर्सल चैंपियन को चुनौती देने का फैसला लिया। मगर आगे चलकर इस स्टोरीलाइन में डेनियल ब्रायन को भी शामिल कर दिया गया।इस साल ऐज और रोमन रेंस पहली बार WrestleMania के ट्रिपल थ्रेट यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने आए। मैच में जे उसो ने दखल दिया, जिसकी वजह से रेंस ने ब्रायन और ऐज को एकसाथ पिन कर अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।Paul Heyman@HeymanHustleShooting a @WWE @WWENetwork documentary for @peacockTV on #WrestleMania 37, which turned out to be the Showcase for ONE Immortal ... the #TribalChief who scored the most declaratively dominant pinfall in the history of #WrestleMania main events .... @WWERomanReigns!6:24 AM · Jul 9, 20211588211Shooting a @WWE @WWENetwork documentary for @peacockTV on #WrestleMania 37, which turned out to be the Showcase for ONE Immortal ... the #TribalChief who scored the most declaratively dominant pinfall in the history of #WrestleMania main events .... @WWERomanReigns! https://t.co/CiMvOeRsLGमगर Royal Rumble विजेता होने के नाते ऐज को रोमन रेंस के खिलाफ सिंगल्स चैंपियनशिप मिलना चाहिए था। आखिरकार Money in the Bank 2021 में रेंस vs ऐज मैच हुआ, जिसमें सैथ रॉलिंस का दखल WWE हॉल ऑफ फेमर की हार का कारण बना था।