भगवान श्रीराम जिस दिन चौदह वर्षों का वनवास काटकर वापस अयोध्या लौटे थे, उस दिन दीपावली का त्योहार भारत में धूमधाम से मनाया जाता है, WWE में भारतीय सुपरस्टार वीर महान ने सभी भारतवासियों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं दी हैं और इस त्योहार पर आत्मीयता का दीपक जलाने की बात कही। View this post on Instagram A post shared by rsr 🇮🇳 (@rinku_rajput)लोग दिये जलाकर और एक-दूसरे से खुशियां बांटकर इस त्योहार को मनाते हैं और लोग पटाखे फोड़कर भी अपनी खुशी व्यक्त करते हैं। कोई रॉकेट चलाता है, कोई चकरी तो कोई बुलेट बम, जिनकी आवाज दूर-दूर तक सुनी जा सकती है। इनमें से कुछ पटाखों से कई WWE सुपरस्टार्स का कैरेक्टर भी मेल खाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम बताएंगे 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स के बारे में और वो कौन से पटाखे लगते हैं।नोट: यह एक फिक्शन आर्टिकल है और इसमें लिखी गई बातें लेखक के निजी विचार हैंWWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर - सुतली बमPro Wrestling Finesse@ProWFinesse“I feel like wrestling Brock Lesnar would be up there, it would be a big challenge and something fun to do,"- Cesaro8:44 AM · Nov 2, 202181565“I feel like wrestling Brock Lesnar would be up there, it would be a big challenge and something fun to do,"- Cesaro https://t.co/UPtoxGcb7wब्रॉक लैसनर ने साल 2002 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया और आते ही उन्हें बड़ा पुश मिलने लगा था। लैसनर को अपनी जबरदस्त इन रिंग एबिलिटी, गज़ब की ताकत और अपने विरोधियों की पीट-पीटकर बुरी हालत करने वाले रेसलिंग स्टाइल के लिए 'द बीस्ट' निकनेम दिया गया।2004 में उन्होंने कंपनी छोड़ी और उसके कुछ साल बाद मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स प्रोमोशन UFC को जॉइन किया, जहां वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी बने। 2012 में WWE में वापसी के बाद उसी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बैकग्राउंड की मदद से वो आज भी अपने प्रतिद्वंदियों को पीट-पीटकर अधमरा कर देते हैं।आज उनकी गिनती दुनिया की सबसे जानी-मानी हस्तियों में की जाने लगी है और उनकी स्टार पावर इतनी है कि उनका किसी शो में नजर आना मात्र ही WWE को करोड़ों का फायदा दिला सकता है। वो जब भी एंट्री लेते हैं एरीना में मौजूद क्राउड झूम उठता है। यानी वो जब भी रिंग में उतरते हैं, हमेशा सुतली बम की तरह धमाका करके जाते हैं।