WWE ने पिछले ने कई दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री पर अपना प्रभुत्व कायम किया हुआ है। इस दौरान विंस मैकमैहन के प्रोमोशन को WCW और Impact Wrestling जैसे बड़े प्रोमोशंस से कड़ी प्रतिद्वंदिता झेलनी पड़ी है। हालांकि Impact Wrestling थोड़े समय बाद ही कमजोर पड़ने लगा था, मगर WCW ने WWE के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर दी थीं।अब WWE के सामने एक बार फिर 1990 के दशक जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। टोनी खान ने साल 2019 में AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) नाम के प्रो रेसलिंग प्रोमोशन की शुरुआत की थी, जो अब काफी संख्या में महान और दिग्गज प्रो रेसलिंग सुपरस्टार्स को साइन कर चुका है।इस मुश्किल समय में भी WWE फ्यूचर चैंपियंस को तैयार कर रही है क्योंकि इसी से कंपनी का प्रोडक्ट अच्छा बना रहेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताने वाले हैं जिन्हें साल 2022 में WWE में चैंपियन जरूर बनना चाहिए।जैफ हार्डी - WWE आईसी या यूएस चैंपियनWrestlePurists@WrestlePurists“That was the deal when I re-signed. I was like, ‘I’ll sign for two years as long as I get my old theme back called ‘No More Words.’”- Jeff Hardy(via BT)6:16 AM · Nov 17, 202189771“That was the deal when I re-signed. I was like, ‘I’ll sign for two years as long as I get my old theme back called ‘No More Words.’”- Jeff Hardy(via BT) https://t.co/E3lYSYbRR4जैफ हार्डी ने साल 2017 में अपने भाई मैट हार्डी के साथ WWE में वापसी की थी। मैट अब कंपनी छोड़ चुके हैं लेकिन जैफ ने WWE के साथ बने रहने का फैसला लिया था। इस दौरान जैफ हार्डी, आईसी, यूएस और टैग टीम चैंपियन भी बन चुके हैं मगर उनके लिए पिछला एक साल ऐसा गुजरा है जैसे वो कोई जॉबर रेसलर हों। Raw में उन्हें लगातार मैचों में हार मिल रही थी, यहां तक कि एक बार उन्हें 24/7 चैंपियन का पीछा करते भी देखा गया।Wrestle Kliq@WrestleKliqCongrats to Jeff Hardy on becoming United States Champion and joining the prestigious list as a Grand Slam Champion!#RAW5:51 AM · Apr 17, 201828792Congrats to Jeff Hardy on becoming United States Champion and joining the prestigious list as a Grand Slam Champion!#RAW https://t.co/9FCoGJyALKअब 2021 के ड्राफ्ट में उन्हें Raw से SmackDown में भेजा गया है, जहां उन्हें अपने पहले मैच में बड़ी जीत मिली। उम्मीद है कि ब्लू ब्रांड में आने के बाद WWE उन्हें बड़ा पुश देगी। अगर उन्हें कम से कम मिड-कार्ड टाइटल फ्यूड में भी शामिल नहीं किया गया, तो ये जैसे जैफ हार्डी की महानता के साथ खिलवाड़ करना होगा।