एंजेल और हम्बर्टो - टैग टीम चैंपियंस
Ad
Ad
एंजेल गार्ज़ा और हम्बर्टो कारिलो के नामों को WWE ने बदल कर केवल एंजेल और हम्बर्टो कर दिया है। कुछ समय पहले ही उन्होंने टीम बनाई है और खास बात यह है कि टीम बनाने के बाद उन्हें लगातार मैचों में जीत मिलती आई है। अब उन्हें ज्यादा अच्छी लय हासिल करने के लिए एक स्टोरीलाइन की जरूरत है।
एंजेल और हम्बर्टो, दोनों अपनी इन रिंग स्किल्स से सभी को प्रभावित करते आए हैं। दोनों युवा रेसलर्स को लंबे इंतज़ार के बाद खुद को साबित करने का अवसर मिला है और WWE को उन्हें अच्छे ढंग से बुक करते हुए उन्हें बड़ी टीम बनाने की कोशिश जरूर करनी चाहिए।
Edited by Aakanksha