रिडल - WWE या यूनिवर्सल चैंपियन
Ad
Ad
रिडल ने पिछले साल जून के महीने में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था। उसके कुछ महीने बाद ही उनकी बॉबी लैश्ले के साथ यूएस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन शुरू हुई और Elimination Chambher 2021 पीपीवी में आखिरकार उन्होंने मेन रोस्टर में यूएस टाइटल के रूप में अपनी पहली चैंपियनशिप जीती।
अब उन्होंने 14 बार के WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन के साथ टीम (RK-Bro) बनाई हुई है और वो मौजूदा Raw टैग टीम चैंपियन हैं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि ऑर्टन के जरिए रिडल को ज्यादा फेम दिलाने की कोशिश की जा रही है। वहीं जब भी ऑर्टन के साथ उनकी टीम टूटेगी और उसके बाद द वाइपर के साथ सिंगल्स फ्यूड "द किंग ऑफ ब्रोज़" को बड़ा सिंगल्स सुपरस्टार और WWE चैंपियन बनने में मदद करेगी।
Edited by Aakanksha