WWE इस वक्त एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) पीपीवी के बिल्ड-अप में व्यस्त है और इस पीपीवी से पहले केवल SmackDown के एक एपिसोड का आयोजन करना बाकी रह गया है। हाल ही में WWE को दो नए चैंपियंस मिले हैं। बता दें, इस हफ्ते Raw में निकी A.S.H (Nikki A.S.H) और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रही थीं। वहीं, पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान बिग ई (Big E), बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे।
यूनिवर्सल चैंपियनशिप को छोड़ दिया जाए तो इस साल बाकी चैंपियनशिप को कई अलग-अलग सुपरस्टार्स जीत चुके हैं। वहीं, कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जो इस साल WWE में दो अलग-अलग टाइटल्स जीतने में कामयाब रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस साल दो अलग-अलग चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे हैं।
4- WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली ( Raw विमेंस चैंपियनशिप & विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप)
जैसा कि हमने बताया कि इस हफ्ते Raw में रिया रिप्ली, निकी A.S.H के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रही थीं। बता दें, रिया ने यह टाइटल नटालिया & टमीना को हराकर जीता था। इसके अलावा रिया रिप्ली इस साल Raw विमेंस चैंपियनशिप भी जीतने में कामयाब रही थीं। बता दें, रिया रिप्ली ने WrestleMania 37 में असुका को हराकर Raw विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।
इसके बाद रिया रिप्ली Money in the Bank पीपीवी में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच में अपना Raw विमेंस टाइटल हार गई थीं। बता दें, रिया रिप्ली SummerSlam में Raw विमेंस टाइटल के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा थीं, हालांकि, इस मैच में रिया को हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद Raw में रिया रिप्ली ने निकी A.S.H के साथ मिलकर टैग टीम बना ली थी और वर्तमान समय में ये दोनों विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन चुकी हैं।
3- WWE सुपरस्टार निकी A.S.H (Raw विमेंस चैंपियनशिप, विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप)
WWE सुपरस्टार निकी A.S.H भी रिया रिप्ली की तरह इस साल विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के अलावा Raw विमेंस चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रही हैं। बता दें, निकी A.S.H इस साल विमेंस MITB ब्रीफकेस जीतने में कामयाब रही थीं।
इस साल MITB पीपीवी में ब्रीफकेस जीतने के अगले दिन Raw में निकी A.S.H, शार्लेट फ्लेयर पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए नई Raw विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रही थीं। हालांकि, SummerSlam में Raw विमेंस टाइटल के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में निकी अपना टाइटल हार गई थीं।
2- WWE सुपरस्टार रेचल गोंजालेज (NXT विमेंस चैंपियनशिप, विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप)
रेचल गोंजालेज वर्तमान WWE NXT विमेंस चैंपियन हैं और उन्होंने इस टाइटल को NXT Takeover: Stand & Deliever में आईओ शिराई को हराकर जीता था। इसके अलावा NXT Takeover: Vengeance Day में रेचल गोंजालेज, डकोटा काई के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम क्लासिक टूर्नामेंट के फाइनल में एम्बर मून और शॉटजी ब्लैकहर्ट को हराने में कामयाब रही थीं।
इस वजह से जनरल मैनेजर विलियम रीगल ने रेचल और डकोटा काई को पहली NXT विमेंस टैग टीम चैंपियंस घोषित किया था। हालांकि, इसी शो के दौरान रेचल & काई ने एम्बर मून & शॉटजी के खिलाफ मैच हारकर अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप गंवा दी थी।
1- WWE सुपरस्टार रिडल (यूएस चैंपियनशिप, Raw टैग टीम चैंपियनशिप)
WWE सुपरस्टार रिडल इस साल Elimination Chamber पीपीवी में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में जॉन मॉरिसन और बॉबी लैश्ले को हराकर नए यूएस चैंपियन बने थे। हालांकि, रिडल WrestleMania 37 में शेमस के खिलाफ मैच में अपना टाइटल हार गए थे।
इसके बाद रिडल ने रैंडी ऑर्टन के साथ RK-Bro नाम की टीम बना ली थी। इस टीम ने SummerSlam में एजे स्टाइल्स & ओमोस को हराकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।