WWE के 4 मौजूदा सुपरस्टार्स जिनका Survivor Series में रिकॉर्ड बहुत खराब है

WWE Survivor Series में खराब रिकॉर्ड वाले सुपरस्टार्स
WWE Survivor Series में खराब रिकॉर्ड वाले सुपरस्टार्स

WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 पीपीवी एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है, जिसके लिए फैंस का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। असल में इस पीपीवी की शुरुआत साल 1987 में हुई और तभी से लगातार ये लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है, जिसमें Survivor Series एलिमिनेशन और चैंपियन vs चैंपियन मैच सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र होते हैं।

आपको याद दिला दें कि द अंडरटेकर और द रॉक जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स ने इसी इवेंट में अपना WWE डेब्यू किया था। खैर Survivor Series नाम का इवेंट अपने आप में ऐतिहासिक बन चुका है, जिसमें हल्क होगन, रैंडी सैवेज और ब्रेट हार्ट जैसे महान रेसलर्स परफॉर्म कर चुके हैं।

WWE के कुछ मौजूदा सुपरस्टार्स भी Survivor Series पीपीवी के कार्ड में कई बार शामिल रहे हैं। कुछ का इस पीपीवी में रिकॉर्ड बहुत अच्छा है, लेकिन कुछ का बहुत खराब भी है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिनका Survivor Series में रिकॉर्ड बहुत खराब है।

WWE सुपरस्टार ऐज: 2-5-1

ऐज को WWE में डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय तक काम करने का अनुभव है। हालांकि 2011 में उन्होंने चोट के कारण अपने इन रिंग करियर को अलविदा कह दिया था, लेकिन उसके 9 साल बाद जबरदस्त अंदाज में वापसी की। रेटेड-आर सुपरस्टार ने अपना Survivor Series डेब्यू 1999 में किया, जहांं उनकी टीम (क्रिश्चियन और द हार्डी बॉयज़) को 'The Hollys' के खिलाफ 4-ऑन-4 Survivor Series एलिमिनेशन मैच में हार मिली थी।

उसके बाद वो इस पीपीवी में 7 अन्य मौकों पर मैच लड़ चुके हैं। यानी Survivor Series में 8 मैच लड़ चुके हैं, जिनमें से उन्हें केवल 2 में जीत नसीब हुई है, 5 मौकों पर हार मिली, वहीं 2010 में उनका केन के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया था। केन के खिलाफ मैच उनका Survivor Series पीपीवी में लड़ा गया अभी तक का आखिरी मैच भी रहा।

कोफी किंग्सटन: 3-7

कोफी किंग्सटन पिछले करीब डेढ़ दशक के समय से WWE में काम कर रहे हैं और आज उनकी गिनती इतिहास के सबसे सफल टैग टीम सुपरस्टार्स में की जाती है। उन्होंने अपना Survivor Series डेब्यू साल 2008 में किया, जहां उनकी टीम बतिस्ता को टीम ऑर्टन के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

इसके अलावा वो 9 अन्य मौकों पर इस पीपीवी के कार्ड का हिस्सा बन चुके हैं, यानी Survivor Series में लड़े 10 मैचों में उन्हें केवल 3 में जीत मिल पाई है। उन्होंने इस पीपीवी में अपना आखिरी मैच 2020 में लड़ा, जहां उन्हें द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ हार मिली थी।

जॉन मॉरिसन: 1-5

जॉन मॉरिसन को भी WWE में एक दशक से भी ज्यादा समय तक काम करने का अनुभव है। उन्होंने अपना Survivor Series डेब्यू साल 2006 में किया, जहां उनकी टीम Rated-RKO को टीम DX के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। वो अभी तक Survivor Series में 6 मैच लड़ चुके हैं, जिनमें उन्हें केवल एक बार जीत नसीब हुई है। उन्होंने इस पीपीवी में अपना आखिरी मैच साल 2011 में लड़ा, जिसके WWE यूएस चैंपियनशिप मैच में उन्हें डॉल्फ जिगलर के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

केविन ओवेंस: 0-4

केविन ओवेंस ने साल 2015 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था और फैंस ने उन्हें हील के साथ बेबीफेस किरदार में भी काफी पसंद किया है। उनका Survivor Series डेब्यू साल 2016 में हुआ, जहां उनकी टीम Raw को टीम SmackDown के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।

उसके बाद वो 3 अन्य मौकों पर Survivor Series पीपीवी के कार्ड में शामिल हो चुके हैं, लेकिन कभी जीत हासिल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने इस पीपीवी में अपना अभी तक का आखिरी मैच 2020 में लड़ा, जहां उनकी टीम SmackDown को हार नसीब हुई थी।