WWE में सुपरस्टार्स जहां लड़ते हैं और फैंस को अच्छे मैच देते हैं, वहीं इन रेसलर्स को WWE अच्छा खासा पैसा भी देता है। WWE सुपरस्टार्स को कॉन्ट्रैक्ट बेस पर रखा जाता है, जिसमें तय रकम हर साल दी जाती है। इसके अलावा कई सुपरस्टार्स की पत्नी भी WWE का हिस्सा हैं जो बैकस्टेज या फिर रिंग में काम करती हैं। हालांकि कुछ ऐसी पत्नियां भी है जिनका WWE से कोई नाता नहीं है और उन्होंने अपना खुद का बड़ा बिजनेस खोला हुआ है।
WWE में काफी सारे रेसलर्स ऐसे हैं जिन्होंने रिंग में अच्छा नाम कमाया है लेकिन उनकी पत्नी ने ज्यादा फेम हासिल किया। जैसे ड्रू मैकइंटायर की पत्नी पेशे से डॉक्टर हैं। एजे स्टाइल्स की पत्नी स्कूल में पढ़ाती हैं। इसके अलावा काफी सारे रेसलर्स की पत्नी हैं जिन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस या फिर फैशन इंडस्ट्री में नाम काम कमाया है। यहां हम आपको बताने वाले हैं उन चार सुपरस्टार्स पत्नियों के बारे में जिन्होंने अपना बिजनेस बनाया है।
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग की पत्नी वांडा
WWE के दिग्गज गोल्डबर्ग रेसलिंग के साथ साथ एक्टिंग भी कर चुके हैं। जबकि उनकी पत्नी वांडा भी काफी मल्टी टैलेंटेड हैं। वांडा एक प्रोफेशनल स्टंट विमेन हैं और कई सारे टीवी के प्रोग्राम होस्ट करती हैं। गोल्डबर्ग और वांडा की मुलाकात एक सेट पर हुई थी जिसके बाद दोनों अबतक साथ है।
इसके अलावा वांडा का अपना बिजनेस भी है और वो कस्टम फर्निचर कंपनी की मालिक हैं। हाल ही में WWE में गोल्डबर्ग के बेटे को भी दिखाया था जब उनका मैच WWE के चैंपियन बॉबी लैश्ले के खिलाफ हुआ। हालांकि लैश्ले ने गोल्डबर्ग के बेटे की हालत बुरी कर दी लेकिन माना जा रहा है कि उनका बेटा भी रेसलिंग में बिजनेस में आ सकता है।
खैर, गोल्डबर्ग की जहां रिंग में पहचान है तो वहीं उनकी पत्नी वांडा बाहरी दुनिया में बड़ा नाम कमा चुकी हैं। खैर, उम्मीद करते हैं कि किसी स्टोरीलाइन में गोल्डबर्ग की पत्नी वांडा भी WWE में नजर आए।
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन की पत्नी किम कैसलर
WWE में रैंडी ऑर्टन सबसे कामयाब और दिग्गज रेसलर की लिस्ट में आते हैं। उन्होंने अपने करियर में फेस और विलेन दोनों का किरदार निभाया है। हालांकि हमेशा से रैंडी ऑर्टन को हील रुप में पसंद किया है। जहां रैंडी रेसलर हैं वहीं उनकी पत्नी कपड़ों का बिजनेस करती हैं। खास बात हैं कि रैंडी ऑर्टन खुद Slthr ब्रांड के मॉडल हैं जो उनकी पत्नी का है।
WWE सुपरस्टार मिज की पत्नी मरिस
WWE सुपरस्टार द मिज ने मरिस से WWE के दौरान ही शादी की थी। मरिस ने अपने करियर के साथ साथ एक्टिंग और मॉडलिंग की थी। मरिस ने साल 2007 में WWE को ज्वाइन किया था और 2011 में उन्हें रिलीज कर दिया गया था। अपने रिलीज के बाद मरिस ने ज्वेलरी का बिजनेस शुरू कर दिया जिस कंपनी को उन्होंने हाउस ऑफ मरिस रखा।
WWE दिग्गज शेन मैकमैहन की पत्नी मरीसा माजोला
शेन मैकमैहन अगर WWE में बड़ा नाम है तो वो एक बिजनेस परिवार से आते हैं। शेन मैकमैहन की पत्नी खुद एक बिजनेस विमेन हैं और उन्होंने अपना अच्छा खास कारोबार सेट किया हुआ है। शेन मैकमैहन भी अपनी पत्नी को उनके बिजनेस में कभी कभी मदद करते हैं।
साल 2015 में शेन मैकमैहन ने एक प्रोडक्शन कंपनी खोली थी। इस दौरान उन्होंने कई सारी फिल्मों को प्रोड्यूस किया था। जिसमें उनकी पत्नी भी शामिल थी। अब रिपोर्ट्स सामने आई है कि माजोला कुछ नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं।