Create

WWE में 4 चौंकाने वाली चीज़ें जो Survivor Series से पहले देखने को मिल सकती हैं 

WWE में Survivor Series से पहले कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं
WWE में Survivor Series से पहले कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं

3- WWE सुपरस्टार नेओमी को टीम SmackDown में जगह मिल सकती है

WWE सुपरस्टार नेओमी इस साल Survivor Series में टीम SmackDown में जगह बनाना डिजर्व करती थीं लेकिन शायद सोन्या डेविल के साथ दुश्मनी होने की वजह से उन्हें इस टीम में जगह नहीं दी गई। संभव है कि नेओमी इस चीज़ को लेकर SmackDown में आवाज उठा सकती है।

अगर ऐसा होता है तो नेओमी को टीम SmackDown में शामिल होने के लिए इस टीम में शामिल किसी एक सुपरस्टार को हराने के लिए कहा जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो नेओमी उस सुपरस्टार को हराकर इस टीम में शामिल हो सकती हैं।

Page 1
PREV 2 / 4 NEXT

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment