Create

WWE में 4 चौंकाने वाली चीज़ें जो Survivor Series से पहले देखने को मिल सकती हैं 

WWE में Survivor Series से पहले कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं
WWE में Survivor Series से पहले कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं

1- WWE Survivor Series से पहले बिग ई SmackDown में रोमन रेंस पर हमला कर सकते हैं

WWE Survivor Series के लिए रोमन रेंस vs बिग ई के मैच का ऐलान हो चुका है और इस बड़े मैच से पहले रोमन इस हफ्ते SmackDown में किंग वुड्स का सामना करते हुए दिखाई देंगे। बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में ट्राइबल चीफ ने किंग वुड्स और कोफी किंग्सटन पर हमला करते हुए उन दोनों सुपरस्टार्स को धराशाई कर दिया था।

चूंकि, इस हफ्ते SmackDown में रोमन का मैच किंग वुड्स से होना है, यह बात तो पक्की है कि इस मैच के दौरान रोमन, वुड्स पर जबरदस्त हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर सकते हैं। संभव है कि बिग ई अपने दोस्त वुड्स की मदद करने के लिए इस मैच के दौरान दखल देते हुए रोमन पर अटैक कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो Survivor Series में होने जा रहे इन दोनों सुपरस्टार्स के मैच को लेकर रोमांच काफी बढ़ जाएगा।

Page 1
PREV 4 / 4

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment