WWE रॉ (Raw) में इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान बिग ई (Big E) का आगमन हुआ था। हालांकि, वह किसी आम कारण की वजह से Raw में नहीं आए थे बल्कि उनके इस हफ्ते रेड ब्रांड में नजर आने के पीछे बहुत बड़ा मकसद था। बता दें, इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो में दिखाई देने के बाद बिग ई ने MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके WWE चैंपियन बनने के इरादे जाहिर कर दिए थे।इसके बाद शो के मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) vs रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) WWE चैंपियनशिप मैच के बाद बिग ई एरीना में नजर आए थे और उन्होंने लैश्ले पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए उनसे WWE चैंपियनशिप जीत ली थी। अब जबकि, बिग ई नए WWE चैंपियन बन चुके हैं, ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में कुछ रोचक चीजें देखने को मिल सकती हैं। इस आर्टिकल में हम WWE में ऐसी 4 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि बिग ई के चैंपियन बनने के बाद आने वाले समय में देखने को मिल सकती हैं।4- WWE Raw में कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स हील टर्न लेते हुए बिग ई पर हमला कर सकते हैं View this post on Instagram A post shared by Ettore “Big E” Ewen (@wwebige)WWE Raw में बिग ई के चैंपियन बनने के थोड़ी देर बाद ही कोफी किंग्सटन & जेवियर वुड्स उनकी जीत का जश्न मनाने के लिए रिंग में आ गए थे। इसी के साथ एक बार फिर न्यू डे का रीयूनियन हो चुका है। हालांकि, संभव है कि जल्द ही न्यू डे एक बार फिर टूट सकती है।BIG E vs. BOBBY LASHLEY FOR THE WWE CHAMPIONSHIP RIGHT NOW on #WWERaw!!! pic.twitter.com/oqlD6Ipp9R— WWE (@WWE) September 14, 2021ऐसा लग रहा है कि कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स आने वाले समय में अपने पार्टनर बिग ई पर हमला करते हुए हील टर्न ले सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह बहुत बड़ा ट्विस्ट होगा। वहीं, WWE चैंपियन बिग ई अपने साथियों से धोखा खाने के बाद उनके खिलाफ फ्यूड में आने का फैसला कर सकते हैं। अगर यह फ्यूड शुरू होता है तो फैंस को भी पुराने साथियों के बीच में मुकाबला होते हुए देखने में काफी मजा आएगा।