WWE ने हाल ही में सोशल मीडिया पर Survivor Series के लिए रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) टीम्स की घोषणा कर दी है। यही वजह है कि इस हफ्ते Raw और SmackDown के एपिसोड के दौरान सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) पीपीवी के लिए बिल्ड-अप देखने को मिल सकता है। यह बात तो पक्की है कि इस पीपीवी के बिल्ड-अप के दौरान कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलने वाली हैं।इसके अलावा पिछले हफ्ते कुछ नई स्टोरीलाइंस शुरू होने के संकेत मिले थे और ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते Raw और SmackDown के शो के दौरान ये स्टोरीलाइंस आगे बढ़ते हुए देखने को मिल सकती हैं। साथ ही, इस हफ्ते WWE Raw में सैथ रॉलिंस vs केविन ओवेंस का बड़ा मैच देखने को मिलने वाला है। वहीं, SmackDown में द ब्लडलाइन (रोमन रेंस & द उसोज) और न्यू डे (किंग वुड्स & कोफी किंग्सटन) का फ्यूड जारी रह सकता है। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown में जरूर होनी चाहिए।4- WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन को SmackDown में आईसी चैंपियनशिप मैच मिलना View this post on Instagram Instagram Postकुछ हफ्ते पहले WWE SmackDown में आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा और हैप्पी कॉर्बिन के बीच नंबर वन कंटेंडर मैच देखने को मिला था और यह मैच जीतकर कॉर्बिन ने आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। हालांकि, अभी तक कॉर्बिन को चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका नहीं मिल पाया है लेकिन इस हफ्ते SmackDown में कॉर्बिन को इस मैच में लड़ने का मौका जरूर मिलना चाहिए। View this post on Instagram Instagram Postअगर इस हफ्ते के शो के दौरान यह मैच होता है तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि कॉर्बिन, शिंस्के नाकामुरा को हराकर नए आईसी चैंपियन बनने में कामयाब रहेंगे। देखा जाए तो ब्लू ब्रांड में आईसी चैंपियनशिप को वर्तमान समय में उतना महत्व नहीं दिया जा रहा है और यही वजह है कि इस चैंपियनशिप के वैल्यू में काफी कमी आई है।