4 चीज़ें जिनके जरिए WWE साल 2021 में फैंस को चौंका सकती है 

WWE में साल 2021 में बचे हुए समय में कुछ चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती हैं
WWE में साल 2021 में बचे हुए समय में कुछ चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती हैं

WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) इवेंट हाल ही में समाप्त हुआ है और यह काफी बेहतरीन इवेंट साबित हुआ था। अब WWE में Survivor Series के बिल्ड-अप की शुरूआत हो जाएगी और बता दें, इस पीपीवी को WWE के 4 सबसे बड़े पीपीवी में से एक माना जाता है। अब जबकि, Survivor Series में ब्रांड सुप्रीमैसी की लड़ाई देखने को मिलती है, यह देखना रोचक होगा कि इस साल Survivor Series में NXT को शामिल किया जाता है या नहीं।

इसके अलावा हाल ही में WWE के दोनों ब्रांड्स में ड्राफ्ट लागू हुआ है और इस वजह से कुछ नए फ्यूड्स देखने को मिल सकते हैं। देखा जाए तो साल 2021 के खत्म होने में लगभग 2 महीने रह गए हैं और इन दो महीनों में कंपनी कुछ रोचक चीज़ों के जरिए फैंस को चौंका सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जिनके जरिए WWE साल 2021 में फैंस को चौंका सकती है।

4- WWE में शेमस और सिजेरो की टीम बनाकर

WWE में शेमस और सिजेरो द बार नाम के टैग टीम के रूप में काम कर चुके हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स को द बार के रूप में काफी सफलता मिली थी और ये दोनों सुपरस्टार्स मिलकर कई बार टैग टीम चैंपियंस बनने में भी कामयाब रहे थे। बता दें, शेमस को हालिया ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बनाया गया था और सिजेरो पहले से ही इस ब्रांड का हिस्सा हैं।

यही कारण है कि जल्द ही WWE एक बार फिर शेमस & सिजेरो की टीम बनाकर फैंस को चौंका सकती है। वैसे भी, सिजेरो को लंबे समय से कुछ खास बुकिंग नहीं मिली है और शेमस के साथ आना उनके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है।

इसके बाद टैग टीम के रूप में इन दोनों सुपरस्टार्स को SmackDown टैग टीम चैंपियंस द उसोज के खिलाफ फ्यूड में आने का मौका भी मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो द उसोज के लिए शेमस & सिजेरो के खिलाफ अपना टाइटल बचा पाना आसान नहीं होगा।

3- WWE में RK-Bro को अलग करके

WWE में रैंडी ऑर्टन और रिडल को टीम बनाए हुए लंबा वक्त बीत चुका है और इन दोनों सुपरस्टार्स ने SummerSlam 2021 में एजे स्टाइल्स & ओमोस को हराकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। अभी तक इन दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है, हालांकि, संभव है कि जल्द ही कंपनी इन दोनों सुपरस्टार्स को अलग करके फैंस को चौंका सकती है।

वैसे भी, ऑर्टन ने अपने करियर के दौरान कई सुपरस्टार्स को धोखा दिया है और वो ही इस टीम को तोड़ने का काम कर सकते हैं। संभव है कि रेड ब्रांड में Raw टैग टीम चैंपियनशिप हारने के बाद ऑर्टन, रिडल पर हमला करते हुए उनसे अलग हो सकते हैं और इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड शुरू हो सकता है।

2- ऐज को WWE चैंपियन बनाकर

ऐज वर्तमान समय में Raw का हिस्सा बन चुके हैं और संभव है कि इस ब्रांड में वो WWE चैंपियन बिग ई के साथ फ्यूड शुरू कर सकते हैं। इससे पहले ऐज SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन बनने में नाकाम रहे थे, हालांकि, कंपनी साल 2021 खत्म होने से पहले ऐज को WWE चैंपियन बनाकर सभी को चौंका सकती है।

बता दें, ऐज अपने करियर के दौरान एक आखिरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। वैसे भी, ऐज ने इस पूरे साल बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है और वो WWE चैंपियन बनना डिजर्व भी करते हैं। अगर ऐज WWE चैंपियन बनते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि वो चैंपियन के रूप में कितना प्रभावित कर पाते हैं।

1- WWE में रोमन रेंस को यूनिवर्सल टाइटल हराकर

WWE में रोमन रेंस को यूनिवर्सल टाइटल जीते हुए 418 से ज्यादा दिन हो चुके हैं और रोमन Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ भी अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे। ऐसा लग रहा है कि रोमन लंबे समय तक चैंपियन बने रहेंगे लेकिन संभव है कि इस साल WWE रोमन को उनका टाइटल हराकर सभी को चौंका सकती है।

बता दें, ब्रॉक लैसनर को इस हफ्ते SmackDown में सस्पेंड कर दिया गया था और कहा जा रहा है कि उनकी Royal Rumble 2022 में वापसी होगी। हालांकि, संभव यह भी है कि लैसनर इसी साल टेलीविजन पर वापसी करते हुए रोमन को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनते हुए सभी को चौंका सकते हैं। वैसे भी, रोमन के लिए अकेले लैसनर को काबू कर पाना मुश्किल रहा है।

Quick Links